MPPEB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MP Professional Examination Board) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. एमपीपीईबी के इन पदों पर अभी आवेदन नहीं शुरू हो रहे हैं. इन पदों पर आवेदन मार्च में शुरू होंगे.
एमपीपीईबी ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समते कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया का एप्लिकेशन लिंक 6 मार्च से एक्टिव होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च होगी. अभ्यर्थियों को लास्ट डेट के पहले आवदेन करना अनिवार्य है.
उम्मीदवार 6 मार्च से कर पाएंगे करेक्शन
साथ ही एप्लिकेशन में करेक्शन लिंक भी 6 मार्च से एक्टिव हो जाएंगे. उम्मीदवार 25 मार्च 2023 तक अपने एप्लीकेशन्स में संशोधन कर पाएंगे.
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
एमपीपीईबी इन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करेगा. पहले प्री परीक्षा और फिर उसमें चयनित अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. एमपीपीईबी इन परीक्षाओं को दो शिफ्ट में आयोजित कराएगा. पहली शिफ्ट 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
इतना देना होगा शुल्क (MPPEB Jobs 2023 Fee)
एमपीपीईबी रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम के 2716 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों पर सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देय होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देय होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
अभ्यर्थियों का आधार पंजीयन जरूरी
एमपीपीईबी के इन रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का आधार पंजीयन जरूरी है. साथ ही परीक्षार्थी का परीक्षा में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवार इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कोई भी डॉक्यूमेंट ले जा सकते हैं.
Share your comments