1. Home
  2. ख़बरें

MP Police: मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पद पर नौकरियों की भरमार, अन्य राज्य के युवा भी कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती निकाली गई है. डिटेल्स देखकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

मुकुल कुमार
मध्य प्रदेश में नौकरियों की भरमार
मध्य प्रदेश में नौकरियों की भरमार

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल पद पर हजारों भर्तियां निकाली हैं. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने अधिसूचना जारी कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इस साल 12 अगस्त से शुरू होगी. एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले जारी कर दिया जाएगा. वहीं, एमपीईएसबी ने इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी की है. तो आइये जानें इच्छुक उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए किन-किन बातों पर देना होगा खास ध्यान.

इतने पद पर वैकेंसी

एमपीईएसबी ने पुलिस कांस्टेबल पद पर कुल 7090 भर्तियां निकाली हैं, इनमें से जनरल के लिए 1915, ईडब्लूएस के लिए 709, ओबीसी के लिए 1914, एससी के लिए 1134 और एसटी के लिए 1418 पद निर्धारित हैं. कैंडिडेट का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन,वजन, दौड़ और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. पुरुष उम्मीदवार के लिए 168 सेंटीमीटर और महिला के लिए 155 सेंटीमीटर हाइट मांगी गई है. वहीं, मेल कैंडिडेट के लिए 28 मिनट में 198.3 सेकंड में 800 मीटर और महिला कैंडिडेट के लिए 261.8 सेकंड में 800 मीटर की दौड़ अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए गोला फेक, लॉन्ग जंप व चेस्ट के बारे में भी जानकारी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

ये है उम्र की सीमा व आवेदन की फीस

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-36 वर्ष तक होनी चाहिए. इसके अलावा, महिला कैंडिडेट के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 41 वर्ष तक रखी गई है.

इससे संबंधित अन्य जानकारी विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. सामान्य/अन्य राज्य के कैंडिडेट के लिए आवेदन की फीस 560 रुपये रखी गई है. वहीं, ओबीसी/एससी/एसटी कैंडिडेट को आवेदन की फीस 310 रुपये देनी है.

English Summary: MPESB MP Police Constable Recruitment 2023 Apply Online Published on: 25 June 2023, 01:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News