एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा, 2023 में भाग लेने वाले छात्रों की बेचैनी जल्द ही खत्म होने वाली है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) कुछ ही समय में 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित कर सकता है. छात्र अपनी जानकारी भरकर हमारे बताए वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट को देख सकते हैं. साथ ही, उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. तो आइये जानें कहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.
यहां करें चेक
छात्र अपना रिजल्ट mpresults.nic.in चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम सभी परीक्षार्थी mpbse.nic.in पर भी देख सकते हैं. हमारे दिए गए लिंक को क्लिक करके छात्र सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को केवल अपना रोल नंबर व अन्य डीटेल भरनी होगी. इस प्रक्रिया के बाद रिजल्ट आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- JAC 10th, 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अपडेट, यहां करें चेक
16 लाख से अधिक छात्रों ने लिया परीक्षा में भाग
एमपीबीएसई ने 1 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक एमपी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित हुई थीं. वहीं, क्लास 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल, 2023 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. 16 लाख से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. आज उनके किस्मत का फैसला होना है.
हालांकि, रिजल्ट किस समय जारी किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पिछले साल, कक्षा 10वीं में केवल 56.84 प्रतिशत छात्र ही पास कर पाए थे.
Share your comments