
Ladli behna yojana kist april 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार यानि 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह - निकाह सम्मेलन में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत एक करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त के रूप में कुल 1,552 करोड़ 38 लाख रुपए ट्रांसफर किए. हर लाभार्थी महिला को 1,250 रुपए की सहायता राशि उनके खातों में प्राप्त हुई.
इस भव्य कार्यक्रम में लगभग 1100 जोड़े शामिल हुए, जिनमें हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध समुदाय के जोड़ों ने अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार विवाह संस्कार किए.
महिलाओं को सशक्त बना रही है लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि लाड़ली बहना योजना ने अब तक प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से 33 हजार करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें परिवार की आर्थिक धारा में भागीदार बनाना है. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता महिलाओं का सम्मान और उनका सशक्तिकरण है. लाड़ली बहना योजना इसी दिशा में हमारा बड़ा कदम है.”
समाज के सभी वर्गों को मिला लाभ
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. वहीं, 25 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपए की राशि भी प्रदान की गई. इससे ग्रामीण और शहरी गरीब वर्ग की महिलाओं को रसोई खर्च में राहत मिलेगी. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने टिकरवारा और आसपास के क्षेत्रों में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आधारभूत ढांचे का लाभ मिलेगा.
लाड़ली बहना योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?
इस योजना के लाभ के लिए महिलाओं को निम्नलिखित पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी:
- महिला मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए.
- तलाकशुदा, विधवा या अकेली महिलाएं भी योजना की पात्र हैं.
- महिला की उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.
ऐसे करें लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक
यदि आप इस योजना के लाभार्थी हैं और अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:
- आधिकारिक वेबसाइट mp.gov.in (http://mp.gov.in) पर जाएं.
- पोर्टल पर ‘लाड़ली बहना योजना स्टेटस चेक’ लिंक पर क्लिक करें.
- खुले पेज पर अपने दस्तावेज़ों की जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करें.
- OTP सबमिट करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments