भारतीय किसानों के हित को देखते हुए सरकार काफी प्रयास कर रही है. सरकार के इन प्रयासों के जरिए कोशिश की जा रही है कि किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकारी कंपनी केन्द्रीय रेलसाईड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड (सीआरडब्ल्यूसी) और कृषि जागरण ने एक साझा पहल की है. इसके लिए दोनों कंपनियों के मध्य एक साझा करार हुआ है.
इस करार के तहत कृषि जागरण और सीआरडब्ल्यूसी साथ मिलकर ई-रकम पोर्टल के विषय में अधिक से अधिक किसानों को बातायेंगे. ई-रकम सीआरडब्ल्यूसी द्वारा संचालित एक ई-ऑक्शन पोर्टल है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान, ऍफ़पीओ और अन्य कृषि संस्थाए अपना उत्पाद बेच सकते है. ई-रकम के माध्यम से ऑक्शन उठाने में आसानी होगी. इस मौके पर सीआरडब्ल्यूसी के प्रबंध निदेशक के.यु. ठनकाचेन और कृषि जागरण के एडिटर इन चीफ एम.सी. डोमिनिक ने साथ मिलकर करार पर हस्ताक्षर किए.
सीआरडब्ल्यूसी के प्रबंध निदेशक ने करार के बाद के कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. दोनों कंपनिया साथ मिलकर किसानों के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि कृषि जागरण के किसानों के साथ लम्बे समय के जुड़ाव और पहुँच की वजह से किसानों तक ई-रकम की आसानी से किसानों, ट्रेडर्स और व्यापारियों तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए दोनों कंपनिया ट्रेडर्स मीट और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. कृषि जागरण के एडिटर इन चीफ एम.सी. डोमिनिक ने इस मौके पर कहा कि यह एक बहुत ही अहम शुरुआत है इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा.
दोनों कंपनियां किसानों के हित के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस करार के माध्यम से हमारा उद्देश्य पूरी तरह से किसान समुदाय को मजबूत बनाना और उनको शशक्तिकरण की और ले जाना है, ताकि किसानों की आय को बढाया जा सके. ई-रकम पोर्टल के के जरिए क्रेता और विक्रेता के मध्य बिचौलियों का रोल बिल्कुल ख़त्म हो जाता है. जिनकी वजह से किसानों को हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है. इस बेहतर शुरुआत से किसानों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर सीआरडब्ल्यूसी की और से प्रबंध निदेशक के.यु. ठनकाचेन और सुधीर नायर मौजूद रहे. वही कृषि जागरण की और से एडिटर इन चीफ एम.सी. डोमिनिक, डायरेक्टर शाईनी डोमिनिक, एग्जीक्यूटिव एडिटर रविन्द्र तेवतिया, वीपी स्पेशल इनिशिएटिव रत्ना एम.शरण, कंटेंट एडिटर डॉ.संगीता सोई और वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान मौजूद रहे.
Share your comments