Milk Price Hike: अमूल दूध के बाद आज (3 जून, 2024) को मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. आम जनता की जेब पर आज यानी की सोमवार के दिन महंगाई का दूसरा बड़ा झटका है. बता दें कि अमूल और मदर डेयरी/Amul and Mother Dairy दोनों ही कंपनी ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. टोकन दूध, टोंड दूध, गाय का दूध, फुल क्रीम दूध, भैंस का दूध और डबल टोंड दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है.
मदर डेयरी के दूध/Mother Dairy Milk पर बढ़े दाम आज से ही देशभर में प्रभावित होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि मडर डेयर दूध के नए दाम की लिस्ट/ Mother Dairy Milk New Price List क्या है...
मदर डेयरी दूध के नए रेट की लिस्ट/ List of New Rates of Mother Dairy Milk
-
टोकन मिल्क के प्रति लीटर कीमत 52 रुपये से बढ़कर 54 रुपये
-
टोंड मिल्क के प्रति लीटर कीमत 54 रुपये से बढ़कर 56 रुपये
-
गाय का दूध प्रति लीटर कीमत 56 रुपये से बढ़कर 58 रुपये
-
फुल क्रीम मिल्क प्रति लीटर कीमत 66 रुपये से बढ़कर 68 रुपये
-
भैंस का दूध प्रति लीटर कीमत 70 रुपये से बढ़कर 72 रुपये
-
डबल टोंड मिल्क प्रति लीटर कीमत 48 रुपये से बढ़कर 50 रुपये तक नई कीमत हो गई है.
ये भी पढ़ें: अब अमूल दूध पीना हुआ महंगा, यहां जानें नई रेट
अमूल दूध की नई कीमतों की लिस्ट/List of New Prices of Amul milk
-
अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर
-
अमूल गोल्ड का 500 एमएल का पैकेट 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये
-
अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये
-
अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर
-
अमूल शक्ति दूध 500 एमएल के पैक की नई कीमत 3
-
अमूल ताजा दूध 500 एमएल के पैक की नई कीमत 27 रुपये
-
अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली की कीमत 35 रुपये के बढ़कर 37 रुपये और एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 से बढ़तर 73 रुपये हो गए है.
Share your comments