भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज नई दिल्ली मे दक्षिण पश्चिमी मानसून के दूसरे चरण का पूर्वानुमान जारी किया । आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि कुल मिलाकर, पूरे देश मे दक्षिण पश्चिमी मानसून लंबी अवधि औसत (एलपीए अर्थात 50 वर्षो का औसत ) का 98% रह सकता है जिसमें 4% की कमी –बढोतरी हो सकती है ।
प्रमुख विशेषताएं
- दक्षिण पश्चिमी मानसून मौसम 2017 (जून से सितंबर) के कुल मिलाकर सामान्य (लंबी अवधि औसत) के 96% से 104% रहने की उम्मीद है।
- मात्रा के लिहाज से, मानसून की वर्षा के एलपीए का लगभग 98% रहने की उम्मीद है जिसमें 4% की कमी –बढोतरी हो सकती है ।
- क्षेत्र के हिसाब से, मौसमी वर्षा के उत्तर- पश्चिमी भारत में 96%, मध्य भारत मे 100%, दक्षिण पठारी क्षेत्र मे 99% एवं पूर्वोत्तर भारत में 96% रहने की उम्मीद है।
Share your comments