1. Home
  2. ख़बरें

कृषि हितैषी योजनाओं के माध्यम से चौधरी चरण सिंह के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती "किसान दिवस" के दौरान संसद भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने उनके किसान हितैषी कार्यों का किया स्मरण

राहुल निरवाल
पूर्व प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार
पूर्व प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती "किसान दिवस" पर संसद भवन में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया. देशवासियों को किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों और गरीबों के हक की आवाज बुलंद करने वाले देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने खेत-खलिहान और गरीब किसान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार पूर्ण समर्पित भाव से कार्य कर रही है.

कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार खेती को लाभकारी क्षेत्र बनाने तथा किसानों की आय में वृद्धि के लिए विभिन्न कृषि हितैषी योजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजनानीम कोटेड यूरिया का वितरणप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से मुआवजा वितरण तथा कृषि कार्यों में दवाइयों के छिड़काव के लिए ड्रोन की अनुमति प्रदान करना महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी कदम है.

ये भी पढ़ें:किसान दिवस विशेष: किसानों की दशा और दिशा

जिनके माध्यम से निश्चित रूप से किसानों का जीवन खुशहाल बनेगा. साथ ही एफपीओ के माध्यम से किसानों को खेत के नजदीक बाजार उपलब्ध कराने तथा उनके सशक्तिकरण को लेकर बेहतरीन काम चल रहा है .

English Summary: Modi government is fulfilling the dream of Chaudhary Charan Singh through agriculture friendly schemes Published on: 24 December 2022, 05:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am राहुल निरवाल. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News