1. Home
  2. ख़बरें

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल के जन्मदिन पर 25 दिसंबर से हरदा में शुरू होगा खेलो का मिनी महाकुंभ

कमल युवा खेल महोत्सव 2022-23 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुरू किया जाएगा और वहीं इस कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई खबर को पढ़ें.

राहुल निरवाल
कमल युवा खेल महोत्सव 2022-23 का होगा आयोजन
कमल युवा खेल महोत्सव 2022-23 का होगा आयोजन

हरदा में भव्य आगाज के साथ इस बार भी भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर से शुरू होगा कमल युवा खेल महोत्सव 2022- 23 और इसका समापन 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती  के दिन होगा.

खेलो का मिनी महाकुंभ प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है. इस बार भी संकुलब्लॉक और जिला स्तर पर 29 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है. कमल स्पोर्ट्स क्लब व जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए उपरोक्त जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि संकुल स्तर पर 14 से 17 के बालक और बालिकाओं के लिए  विद्यालय स्तर पर और 19 से 23 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिए महाविद्यालय से सीधे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी. जिसमें कबड्डी, खो- खो, शतरंज, बैडमिंटन, एथलेटिक्स के खेल शामिल हैं.उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सात प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें कबड्डी ,खो खो, फुटबॉल (केवल 14 से 19 वर्ष के लिए) एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज और योगा शामिल है.

ये भी पढ़ें: टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

संदीप पटेल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 10 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें वॉलीबॉलतैराकीस्केटिंग,  शूटिंग बॉलहैंडबॉलकुश्तीबास्केटबॉलहॉकीरस्साकशी, रोप स्किपिंग (जो सिर्फ प्रदर्शन मैच रहेगा). उन्होंने बताया कि एथिक्स में एथलेटिक्स में दौड़ 60100 ,200,, 400 ,8001500रिले (100 4) शामिल है. साथ ही लंबी कूदऊंची कूदगोलाचकती भी एथलेटिक्स के खेल में शामिल किए गए हैं.

English Summary: Mini Mahakumbh of sports will start in Harda from December 25, the birthday of former Prime Minister and Bharat Ratna Atal Published on: 21 December 2022, 10:45 AM IST

Like this article?

Hey! I am राहुल निरवाल. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News