ऑस्ट्रेलिया] फ्रांस व यूक्रेन से 8-25 लाख टन गेहूँ के आयात के लिए आटा मिलों ने समझौता किया है। मिलों ने यह समझौता घरेलू उत्पादन में संभावित गिरावट को देखते हुए किया है। सूत्रों के अनुसार मिल मालिकों का कहना है कि अगर सरकार गेहूँ पर आयात शुल्क को मौजूदा 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करती है या फिर इसे पूर्णतः समाप्त कर देती है तो वे और अधिक गेहूँ आयात कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस व यूक्रेन से 8]25]000 टन गेहूँ आयात सौदे जुलाई-अगस्त में हो चुके हैं।
Share your comments