कर्नाटक के बेंगलुरु में आगामी 20 जनवरी से मिलेट्स और ऑर्गेनिक- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला लगने जा रहा है. कृषकों के लिए यह मेला ख़ास है क्योंकि इसमें हिस्सा लेकर किसान अपनी समस्याओं का हल तलाश सकते हैं. आइए जानते हैं इस व्यापार मेले के बारे में...
यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला होगा ख़ास, कृषि उत्पादों को बेचना होगा अब आसान!
किसानों के संदर्भ में देखा जाए तो विभिन्न कृषि मेले, व्यापार मेले काफ़ी महत्वपूर्ण होते हैं. इनमें हिस्सा लेकर कृषक नई तक़नीकों, खेती के तरीक़ों, व्यापार के रास्ते सहित तमाम जानकारियों को हासिल करते हैं, जिससे कृषि क्षेत्र में उनकी सहायता होती है.
किसान विकास पर फ़ोकस
कर्नाटक में 20 जनवरी से लगने जा रहा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (agriculture trade fare) किसानों के लिए ख़ास बताया जा रहा है. यह व्यापार मेला दो दिनों का होगा, 20 से शुरू होकर 22 जनवरी तक मेला लगा रहेगा. मेले में 110 कम्पनियां हिस्सा लेंगी. इस पूरे मेले का मक़सद कृषि और किसान ग्रोथ है. राज्य सरकार इस मेले के आयोजन के ज़रिये खेती-बाड़ी के क्षेत्र और किसानों के विकास पर फ़ोकस करना चाहती है. मिलेट्स और ऑर्गेनिक के चौथे संस्करण- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कृषि विभाग, राज्य कृषि उपज के सहयोग से करेगा. मेला बेंगलुरू के त्रिपुरा वासिनी पैलेस ग्राउंड में आयोजित होगा. बेंगलुरू के आयोजित होने वाले इस व्यापार मेले में बड़ी संख्या में कृषकों और उत्पादकों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी इसमें शामिल होंगे.
लगेंगे 300 स्टॉल
बेंगलुरू के इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 110 कम्पनियों द्वारा 300 से ज़्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे, प्रदर्शनी होगी. मिलेट्स (Millets), जैविक और प्राकृतिक (organic and natural farming) के बीच अवसर विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा. मिलेट्स यानि मोटे अनाजों, जैविक, प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में किसानों को उन्नत तक़नीको से रूबरू कराने के लिए कार्यशाला (workshop) भी आयोजित होगी. कार्यशाला में भाग लेकर किसान रसायनिक खेती के इतर जैविक और प्राकृतिक खेती को लेकर जानकारी हासिल करने के साथ ही मिलेट्स पर भी ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे. ग़ौरतलब है कि साल 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट इयर (international year of millets-2023) घोषित किया गया है. इस मेले में फ़ूड कोर्ट भी होगा जिसमें मिलेट्स और जैविक अनाजों से बने पकवान सर्व किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः प्रगति मैदान में शुरू हुआ भारत का पहला और सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला
ख़रीदारों से जुड़ सकेंगे
इस मिलेट्स और ऑर्गेनिक- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्पाद ख़रीदारों को किसानों/उत्पादकों से सीधे तौर पर जोड़ने के मक़सद से इनके बीत बैठकों का आयोजन होगा जिससे इस क्षेत्र में होने वाले सौदों और निर्यात के रास्तों को आसान बनाया जा सके. जिससे न किसानों/उत्पादकों को दिक्कत आए न क्रेताओं को.
उम्मीद है आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी, ऐसी ही और ख़बरों के लिए जुड़े रहिए कृषि जागरण के साथ.
Share your comments