1. Home
  2. ख़बरें

भोपाल में MFOI Samridh Kisan Utsav आयोजित, कई प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित

MFOI Samridh Kisan Utsav: आज कृषि जागरण और कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर-सीआईएई, भोपाल के द्वारा एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के कई प्रगतिशील किसान मुख्य अतिथियों से सम्मानित हुए.

KJ Staff
कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल, मध्य प्रदेश में एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन, फोटो साभार: कृषि जागरण
कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल, मध्य प्रदेश में एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन, फोटो साभार: कृषि जागरण

MFOI Samridh Kisan Utsav: देश की अग्रणी एग्रीकल्चर मीडिया हाउस कृषि जागरण और कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर-सीआईएई भोपाल, मध्य प्रदेश के द्वारा आज (15 जून, 2024) एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कई प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया. कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स प्रायोजित इस समृद्ध किसान उत्सव के मुख्य अतिथि केवीके प्रमुख आरके सिंह, एडी कृषि भोपाल अमित प्रताप सिंह, महिंद्रा ट्रैक्टर्स में महिंद्रा के एरिया मैनेजर शिवम पांडे  और केवीके वैज्ञानिक एमपी सिंह ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. 

वही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि करोड़पति किसान मनोहर पाटीदार और अशोक मीना भी उपस्थित रहे. बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक किसानों ने भाग लिया. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित, यह कार्यक्रम 'समृद्ध भारत के लिए किसानों की आय को अधिकतम करना' थीम पर केंद्रित रहा. यह कार्यक्रम नवीनतम कृषि पद्धतियों और नवाचारों के साथ कृषि समुदाय को समृद्ध करने के लिए समर्पित रहा.

प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव में जिले के कई किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी मिली और साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के द्वारा जिले के प्रगतिशील किसान जो खेती में नई-नई तकनीकों को अपनाकर आज एक सफल किसान की श्रेणी में हैं, उसे भी सम्मानित किया गया.

एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव में प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित, फोटो साभार : कृषि जागरण
एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव में प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित, फोटो साभार : कृषि जागरण

इस एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव महिंद्रा ट्रैक्टर्स के एरिया मैनेजर शिवम पांडे ने महिंद्रा ट्रैक्टरों के नवीनतम मॉडलों पर प्रकाश डाला, जिन्हें दक्षता और उत्पादकता बढ़ाकर कृषि पद्धतियों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव , फोटो साभार: कृषि जागरण
एमएफओआई-समृद्ध किसान उत्सव , फोटो साभार: कृषि जागरण

क्या है एमएफओआई?

एमएफओआई किसानों को एक अलग पहचान दिलाने में मदद करता है. देश के किसानों को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

MFOI अवार्ड्स 2024 का ऐसे बनें हिस्सा

एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024/ MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 में किसानों के अलावा, कृषि क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां और अन्य लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए आप MFOI 2024 या समृद्ध किसान उत्सव के दौरान स्टॉल बुक करने या किसी भी प्रकार की स्पॉन्सरशिप के लिए आप कृषि जागरण से संपर्क कर सकते हैं. वहीं, अवॉर्ड शो या अन्य किसी भी कार्यक्रम से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आपको इस गूगल फॉर्म को भरना होगा. कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MFOI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

English Summary: MFOI Samridh Kisan Utsav organized in Bhopal progressive farmers honored latest news Published on: 15 June 2024, 06:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News