1. Home
  2. ख़बरें

मेवा इंडिया 2025: नट्स और ड्राय फ्रूट्स उद्योग का भव्य आयोजन, 50 से अधिक देशों ने लिया हिस्सा

Meva India 2025: नई दिल्ली में 11-14 फरवरी को मेवा इंडिया 2025 आयोजित होगा. 50+ देशों के 300 प्रदर्शक और 10,000 वर्गमीटर प्रदर्शनी क्षेत्र में ड्राय फ्रूट्स उद्योग के नवाचार, उत्पाद और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी पर फोकस रहेगा. यह आयोजन भारतीय ड्राय फ्रूट्स उद्योग को वैश्विक स्तर पर मजबूती देने का प्रयास करेगा.

KJ Staff
Meva India Networking Event
मेवा इंडिया 2025: तीन दिवसीय ट्रेड शो

Meva India 2025: नट्स एण्ड ड्राय फ्रूट्स काउन्सिल (इंडिया) ने मेवा इंडिया 2025 के दूसरे संस्करण की घोषणा की है. यह तीन दिवसीय ट्रेड शो 11 से 14 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होगा. यह शो नट्स और ड्राय फ्रूट्स उद्योग से जुड़े लीडरों, विक्रेताओं, खरीददारों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए नेटवर्किंग और साझेदारी का अवसर प्रदान करेगा.

प्रमुख आकर्षण

  1. अंतरराष्ट्रीय भागीदारी: मेले में 50 से अधिक देशों से 300 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे.  प्रदर्शकों में यूएसए, चिली, ईरान, तुर्की, ओमान, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल होंगे.
  2. व्यापक प्रदर्शनी:  10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी आयोजित होगी.  देशी और विदेशी आपूर्तिकर्ताओं की विस्तृत प्रोडक्ट रेंज का प्रदर्शन.
  3. सेहत और उद्योग पर फोकस:  ड्राय फ्रूट्स उद्योग के विकास और चुनौतियों पर चर्चा.  सेहतमंद स्नैक्स के बढ़ते रुझान पर प्रकाश.

उद्योग जगत के विचार

  • यश गावड़ी, को-चेयरपर्सन, मेवा 2025  ड्राय फ्रूट्स का मार्केट 18% सीएजीआर से बढ़कर 2029 तक 12 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. मेवा इंडिया का उद्देश्य उद्योग की पारदर्शिता और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देना है.
  • गुंजन जैन, प्रेज़िडेंट, एनडीएफसी 91% भारतीय उपभोक्ता सेहतमंद स्नैक्स की मांग कर रहे हैं. मेवा का उद्देश्य उद्योग की खामियों को दूर कर उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को पूरा करना है.

पिछले संस्करण की सफलता

2024 में आयोजित मेवा का पहला संस्करण ज़बरदस्त सफल रहा था, जिसमें 20 देशों से 6000 से अधिक आगंतुकों और 130 से अधिक प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन ने न सिर्फ आधुनिक प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया, बल्कि मार्केट के रूझानों एवं उद्योग जगत की चुनौतियों पर चर्चा के लिए मंच भी उपलब्ध कराया. उम्मीद है कि शो का आगामी संस्करण कारोबार में विजिबिलिटी एवं भावी साझेदारियों के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराकर इस सेक्टर के विकास को गति प्रदान करेगा.

निर्यात में योगदान

  • दीपक अग्रवाल, सचिव, एनडीएफसी भारत का ड्राय फ्रूट निर्यात 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक है. उत्पादन के मानकों में सुधार और सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करते हुए निर्यात में 15% की वृद्धि का अनुमान है.

मेवा इंडिया 2025 भारतीय ड्राय फ्रूट उद्योग को वैश्विक स्तर पर मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

English Summary: Meva india global expo 2025 networking-event Published on: 22 January 2025, 03:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News