1. Home
  2. ख़बरें

MFOI 2023: तीन दिवसीय इवेंट महिंद्रा ट्रैक्टर्स मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023 में देश की 40 से ज्यादा कंपनियों ने लगाई प्रदर्शनी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023' का आगाज आज यानी की बुधवार (6 दिसंबर) हो गया है जिसमें लगभग 40 से भी ज्यादा कंपनियां शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने अपने उत्पादों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए MFOI अवॉर्ड 2023 के इस कार्यक्रम में अपने स्टॉल भी लगाए हैं.

लोकेश निरवाल
‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'
‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'

देश के किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रमुख एग्री-मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'  का आगाज बुधवार (6 दिसंबर) हो गया है. इवेंट महिंद्रा ट्रैक्टर्स मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023 में देशभर की कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया है. जिसमें लगभग 40 से भी ज्यादा कंपनियां शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने अपने उत्पादों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए MFOI अवॉर्ड 2023  के इस कार्यक्रम में अपने स्टॉल भी लगाए हैं.

इसके अलावा इस कार्यक्रम में बैंकिंग भागीदार में भारतीय स्टेट बैंक, SBI की है. साथ ही इस कार्यक्रम में किट प्रायोजक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड है, जबकि वहीं, खाद्य और पेय भागीदार आनंद, बीरा, एमडीएच, सफल, डीसीएम श्रीराम शुगर और डाबर हरे कृष्ण गौशाला हैं.

‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'
‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'

MFOI के इस कार्यक्रम में इन कंपनियों ने लगाई प्रदर्शनी

कोरोमंडल फ्यूचर पॉजिटिव, एफएमसी कॉरपोरेशन केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, होंडा, सोमानी सीड्ज़, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स), और एजीएमए प्राइवेट लिमिटेड है. साथ ही नॉलेज पार्टनर MANAGE, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और डिजिटल पार्टनर डेलीहट भी मौजूद है.

प्रदर्शकों के द्वारा लगाए गए एग्जीबिशन और स्टॉल की लिस्ट 

भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड, देहात, फ्रॉम सीड्स टू मार्केट, जेनक्रेस्ट, गोकुल एग्री इंटरनेशनल लिमिटेड, महिंद्रा फाइनेंस, पीआई इंडस्ट्रीज, सैनी, स्टिहल, विलोवुड, एडीएस एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड, अमूल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भोलानाथ, कृषि प्रार्थना. एलोरा, डॉ. गोयल, GROWiT, ISAB, कलश, ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्टीग्लोबल, स्टेनली ब्लैक एंड डेकर, बारामती एग्रो आदि कंपनी के द्वारा एग्जीबिशन और अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: MFOI 2023 की दुनिया भर में सराहना, जानें- 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस इवेंट में क्या कुछ होगा खास? कितने किसानों को मिलेगा अवार्ड

दुनिया में एमएफओआई अवार्ड्स की गूंज

मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स पहल को देश के अलावा, दुनिया भर के विभिन्न देशों में सराहा जा रहा है. कई ऐसे देश हैं जहां पर मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 जैसे अवार्ड शो आयोजित करने की तैयारी हो रही है, जैसे- मलेशिया ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ मलेशिया प्रोग्राम का ऐलान किया है, जापान ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ जापान’ का ऐलान किया है. 

‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'
‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023'

वहीं कई ऐसे देश हैं जो कृषि जागरण से संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘कृषि जागरण’ किसानों से संबंधित इतना कैसे बड़ा अवार्ड शो आयोजित करने जा रहा है.

English Summary: Mahindra Tractors Millionaire Farmer of India Award Exhibition of many companies organized in MFOI 2023 three-day program Published on: 06 December 2023, 11:36 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News