देश के किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए प्रमुख एग्री-मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू किए गए ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023' का आगाज बुधवार (6 दिसंबर) हो गया है. इवेंट महिंद्रा ट्रैक्टर्स मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023 में देशभर की कई बड़ी कंपनियों ने भाग लिया है. जिसमें लगभग 40 से भी ज्यादा कंपनियां शामिल हैं. इन सभी कंपनियों ने अपने उत्पादों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए MFOI अवॉर्ड 2023 के इस कार्यक्रम में अपने स्टॉल भी लगाए हैं.
इसके अलावा इस कार्यक्रम में बैंकिंग भागीदार में भारतीय स्टेट बैंक, SBI की है. साथ ही इस कार्यक्रम में किट प्रायोजक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड है, जबकि वहीं, खाद्य और पेय भागीदार आनंद, बीरा, एमडीएच, सफल, डीसीएम श्रीराम शुगर और डाबर हरे कृष्ण गौशाला हैं.
MFOI के इस कार्यक्रम में इन कंपनियों ने लगाई प्रदर्शनी
कोरोमंडल फ्यूचर पॉजिटिव, एफएमसी कॉरपोरेशन केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, होंडा, सोमानी सीड्ज़, नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स), और एजीएमए प्राइवेट लिमिटेड है. साथ ही नॉलेज पार्टनर MANAGE, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और डिजिटल पार्टनर डेलीहट भी मौजूद है.
प्रदर्शकों के द्वारा लगाए गए एग्जीबिशन और स्टॉल की लिस्ट
भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड, देहात, फ्रॉम सीड्स टू मार्केट, जेनक्रेस्ट, गोकुल एग्री इंटरनेशनल लिमिटेड, महिंद्रा फाइनेंस, पीआई इंडस्ट्रीज, सैनी, स्टिहल, विलोवुड, एडीएस एग्रो टेक प्राइवेट लिमिटेड, अमूल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भोलानाथ, कृषि प्रार्थना. एलोरा, डॉ. गोयल, GROWiT, ISAB, कलश, ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्टीग्लोबल, स्टेनली ब्लैक एंड डेकर, बारामती एग्रो आदि कंपनी के द्वारा एग्जीबिशन और अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं.
दुनिया में एमएफओआई अवार्ड्स की गूंज
मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स पहल को देश के अलावा, दुनिया भर के विभिन्न देशों में सराहा जा रहा है. कई ऐसे देश हैं जहां पर मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 जैसे अवार्ड शो आयोजित करने की तैयारी हो रही है, जैसे- मलेशिया ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ मलेशिया प्रोग्राम का ऐलान किया है, जापान ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ जापान’ का ऐलान किया है.
वहीं कई ऐसे देश हैं जो कृषि जागरण से संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘कृषि जागरण’ किसानों से संबंधित इतना कैसे बड़ा अवार्ड शो आयोजित करने जा रहा है.
Share your comments