पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही महंगाई का पारा आसमान छूने को तैयार है. चुनाव से पहले महंगाई को लेकर कई बातें की जा रही थी. अब एक-एक कर सरकार सभी बातों पर खरी उतरती नजर आ रही है. पेट्रोल-डीजल के बाद अब तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा किया है. कुछ राज्यों में महंगाई का सीधा असर पड़ता दिख रहा है.
जिसमे बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, और छत्तीसगढ़ शामिल है. इन राज्यों में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1 हजार रुपए के पार निकल गया है. बिहार के सुपौल जिले की बात करें तो यहाँ एलपीजी सिलेंडर 1055 रुपए का मिल रहा है. दिल्ली की बात करें तो यहां अब 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 949.50 रुपए में मिलेगा. महंगाई की बढ़ती मार को देखते हुए आम जनता एक बार फिर परेशानियों के बोझ तले दबती नजर आ रही है.
11 शहरों में सिलेंडर बना सोना
महंगाई का बोझ इन राज्यों पर अब तक सबसे अधिक देखा जा रहा है.
-
मध्य प्रदेश के भिंड में सिलेंडर 1031 रु. पहुंचा, ग्वालियर में 50 रु. और मुरैना में 1033 रु.
-
बिहार की बात करें तो सुपौल में सिलेंडर 1055 रु., पटना में 1048 रु., भागलपुर में 1047.50 रु. और औरंगाबाद 1046 रु.
-
झारखंड के दुमका में सिलेंडर 1007 रु. और रांची 1007 रु.
-
छत्तीसगढ़ के कांकेर में सिलेंडर 1038 रु. और रायपुर में 1021 रु.
-
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 1019 रु.
वहीँ दिल्ली, मुंबई समेत कई अन्य शहरों में भी सिलेंडर का दाम 1000 रुपए पार करने को बेताब है. जैसी स्थिति अन्य राज्यों में बनी हुई है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की आने वाला समय आम जनता के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है.
ये भी पढ़ें: ये 4 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज होकर चलेंगी कई किलोमीटर, पढ़िए इनके फीचर्स
साल भर में 130.50 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर
दिल्ली में 1 मार्च 2021 को LPG गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपए थी, जो अब बढ़कर 949.50 रुपए पर पहुंच गई है. आम जनता का कहना है की अगर इसी तरह से महंगाई बढ़ती रही तो वापस से लकड़ी का सहारा लेना पड़ेगा.
पिछले कुछ सालों में सिलेंडर की कीमत में आया दोगुना उछाल
पिछले 8 सालों में LPG गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी होकर 949.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. जिससे आम जनता के जेब पर भाड़ काफी अधिक बढ़ गया है. 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी जो अब 949.50 रुपए पर जा रुकी है या नहीं ये भी कहना मुश्किल है.
Share your comments