1. Home
  2. ख़बरें

LPG Price Cut: आज से सस्ती हुई गैस, जानें आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर के नए रेट

LPG Gas Price Update: बजट 2025 से पहले सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. दिल्ली में 19KG सिलेंडर ₹1,804 से ₹1,797 हुआ, जबकि कोलकाता में ₹1,907, मुंबई में ₹1,749.50 और चेन्नई में ₹1,959.50 तय हुआ. हालांकि, घरेलू गैस के दाम जस के तस हैं.

लोकेश निरवाल
LPG सिलेंडर सस्ता: आज से गैस के दाम घटे, जानें आपके शहर में कीमत
LPG सिलेंडर सस्ता: आज से गैस के दाम घटे, जानें आपके शहर में कीमत (Image Source: Pinterest)

LPG Gas Price Update: फरवरी माह की पहली तारीख को ही देश की जनता को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. आज ठीक बजट 2025 के पेश होने से पहले ही सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कंपनी के दिल्ली आज से गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 7 रुपये तक की कमी हुई है. ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि देशभर के विभिन्न राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम में क्या बदलाव हुआ है.

गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, ये नई दरें 1 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं. अगले कुछ दिनों में पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल कंपनियां घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई राहत देती हैं या नहीं, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. इंडियन ऑयल कंपनी के द्वारा जारी किए गए गैस सिलेंडर के नए दाम विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटाकर 1797 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है यानी अब सिलेंडर 7 रुपये सस्ता मिलेगा.

  • कोलकाता: 1,907.00 रुपये
  • मुंबई : 50 रुपये
  • चेन्नई : ₹1,959.50 (कोई बदलाव नहीं)

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत

हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी घरेलू उपभोक्ताओं को अभी राहत नहीं मिली है. यह कटौती केवल 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर लागू की गई है, जिसका उपयोग होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायों में किया जाता है.

पहले भी हुई थी कटौती

गौरतलब है कि पिछले महीने ही इंडियन ऑयल ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹14.5 की कटौती की थी. अब एक बार फिर से कीमतें कम होने से होटल और रेस्तरां व्यवसाय को कुछ राहत मिलेगी.

कमर्शियल गैस सस्ती, लेकिन घरेलू गैस पर कोई राहत नहीं

इस साल की शुरुआत से अब तक कमर्शियल एलपीजी के दाम में लगातार कटौती की जा रही है, जिससे व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव न होने से आम उपभोक्ताओं को अभी इंतजार करना पड़ेगा.

English Summary: lpg price cut february 2025 new rates latest update Published on: 01 February 2025, 10:54 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News