किसानों के अंदर जोश भरे रहने के लिए केद्भीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR-Central Institute of Medicinal and Aromatic Plants) ने किसान मेले (Kisan Mela) का आयोजन किया है. यह मेला आज से यानी 21 जनवरी से शुरू हो गया है और इसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी है. तो जो किसान इस मेले में जाने के लिए इच्छुक है वो यह ध्यान दें की मेला 26 जनवरी को अवकाश की वज़ह से बंद रहेगा.
किन किसानों को जाने की मिलेगी अनुमति (Which farmers will be allowed to go)
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से लखनऊ स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिसिनल एंड एरोमैटिक प्लांट्स (CIMAP-Lucknow) ने केवल उन किसानों को अनुमति देने का फैसला किया है जिन्होंने पूरी तरह से टीका लगाया गया है.
किसान मेले के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन How to register online for Kisan Mela)
इच्छुक किसान इस आयोजन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Kisan Mela Online Registration) कर सकते हैं. यह मेला सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी खुला रहेगा. इस पर सीआईएमएपी के निदेशक पीके त्रिवेदी (PK Trivedi, Director, CIMAP) ने कहा कि "हमने प्रतिभागियों के लिए कोविड -19 संक्रमण के प्रसार की किसी भी संभावना को कम करने के लिए पूरी तरह से टीकाकरण करना अनिवार्य कर दिया है".
किसान मेले में कहां से और कितने किसानों का लगता है जमावड़ा (From where and how many farmers gather in the Kisan Mela)
पिछले साल, किसान मेला 20 दिनों के लिए आयोजित किया गया था. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात के लगभग 4,000 किसान शामिल हुए थे. इसके अतिरिक्त इस मेले में तेल उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.
किसान मेला 2022 में क्या है खास (What is special in Kisan Mela 2022)
इस वर्ष के Kisan Mele की मुख्य विशेषताएं औषधीय और सुगंधित पौधों पर बाजार के आंकड़े, उन्नत रोपण सामग्री, संस्थागत प्रकाशनों की बिक्री, उन्नत किस्मों और CIMAP उत्पादों का प्रदर्शन शामिल है. इसके अलावा इस मेले में उन्नत कृषि तकनीकों का प्रदर्शन, आसवन इकाइयों के प्रसंस्करण का लाइव प्रदर्शन, अगरबत्ती और गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: तकनीक और सौहार्द से भरपूर रहा "पंतनगर 105 वां किसान मेला"
मेले में किसानों मिलेगा तोहफा (Farmers will get gifts in the Kisan Mela)
यहां के निदेशक ने कहा कि, "हम किसान मेले में शामिल होने वाले किसानों को मेंथा, लेमनग्रास स्लिप और औषधीय और सुगंधित पौधों की अन्य रोपण सामग्री की अधिक उपज देने वाली किस्में भी वितरित करेंगे."
किसान मेले के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for Kisan Mela)
अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.cimap.res.in और ईमेल [email protected] पर जा सकते है और अपना पंजीकरण करने के साथ अपनी क्वेरी भी जान सकते हैं.
Share your comments