Free Ration Scheme: राजस्थान सरकार ने आम नागरिकों के लिए एक बड़ी अपडेट दी है. दरअसल, राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. लेकिन राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर हाल ही में कहा कि फ्री राशन की इस सुविधा का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों को योजना से जुड़ी ई-केवाईसी प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करवाना जरूरी है.
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर, 2024 कर दिया है.
योजना से जुड़ी ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य
सरकार के द्वारा जारी की गई अपडेट के अनुसार, राजस्थान के नागरिकों वे नागरिक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें योजना की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. अन्यथा उन्हें मिलने वाली राशन की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा. इसलिए लाभार्थियों को अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2024 तक ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लेना है. इस संदर्भ में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर कर दिया है.
ई-केवाईसी के लिए नहीं देना होगा पैसा
मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए ई-केवाईसी कराने के लिए लाभार्थियों को किसी भी तरह के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. यह सुविधा नागरिकों के लिए एक दम फ्री है. वही, यह भी बताया जा रहा है कि फर्जी तरीके से राशन की सुविधा लेने वाले नागरिकों पर भी सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: IARI में आयोजित हुई किसान-वैज्ञानिक संवाद बैठक, मक्का आधारित फसल विविधीकरण पर की गई चर्चा!
ई-केवाईसी कहां से करवाएं
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करवाने के लिए लाभार्थियों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. इसके लिए उन्हें बस अपनी राशन की दुकान पर जाकर थंब इंप्रेशन का प्रोसेस करना होगा. ताकि लाभार्थी से जुड़ी हर एक जानकारी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग के पास आ जाए और उन्हें सरकार के नियमों के तहत सरकारी राशन की सुविधा प्राप्त हो सके.
Share your comments