केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को नागौर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सबसे पहले खींवसर, नागौर में लालावास स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मंदिर समिति के सदस्यों से भेंट की.
कार्यक्रम की श्रृंखला में लघु उद्योग भारती के खींवसर इकाई गठन एवं दायित्व ग्रहण समारोह में शामिल होकर पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की. लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह नवगठित इकाई संगठनात्मक दृष्टि से लघु उद्योगों से जुड़े लोगों के हितों की रक्षा करते हुए काम करेगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने की कृषि जागरण की सराहना
कैलाश चौधरी ने कहा कि आज का युवा उद्यमी लगातार लघु उद्योग भारती की तरफ रुख करने लगा है. बदलते परिवेश, हाई टेक्नोलॉजी और डिजिटल युग में युवा नई तकनीक को इजाद कर काम कर रहा है. उन्होंने पदाधिकारियों से युवा उद्यमियों को लघु उद्योग भारती के संगठन से जोड़ने का आह्वान किया.
इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने नागौर के पांचला सिद्धा स्थित श्री जसनाथ योग विज्ञान आश्रम में दर्शन लाभ प्राप्त किया. साथ ही पीठाधीश योगेश्वर सूरजनाथ महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. यहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर कैलाश चौधरी श्रीराम धाम खेड़ापा (जोधपुर) पहुंचे और यहां दर्शन लाभ प्राप्त कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि संस्कृति और अध्यात्म हमारी पहचान है. इसे संजो कर रखना हमारी जिम्मेदारी है. हमारे सनातन संस्कृति के केंद्रों में इस परंपरा का संरक्षण और पोषण होता रहा है, यह गर्व की बात है.
Share your comments