1. Home
  2. ख़बरें

KVS Admission 2024: इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

अगर आप भी अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में दाखिला कराना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, KVS में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2024 से शुरू हो जाएगी.

लोकेश निरवाल
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS)

KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 1 में एडमिशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि का ऐलान कर दिया गया है, जोकि केवीएस टेस्टिंग पोर्टल के माध्यम से जानकारी दी गई है. अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय संगठन में कराना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, KVS कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल, 2024 से जारी कर दिया जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि KVS में एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी जल्द ही KVS विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

वहीं, अगर आप इस साल यानी की 2024 में अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विधालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangthan) के कक्षा 1 में कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. ताकि दाखिले के समय आपको किसी भी तरह की परेशानी की सामना न करना पड़े.

KVS में दाखिले के लिए बच्चे की आयु सीमा

केंद्रीय विधालय संगठन के कक्षा 1 में अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष तय की गई है. वहीं, दाखिले के दौरान बच्चे की उम्र की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी.

KVS में दाखिले के दौरान जरूरी कागजात

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो

  • रेजिडेंस प्रूफ

  • SC/ST/OBC सर्टिफिकेट

  • EWS/BPL सर्टिफिकेट

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

  • इसके अलावा जिन भी माता-पिता की इकलौती संतान लड़की है, तो ऐसी स्थिति में उन्हें सिंगल गर्ल चाइल्ड एफिडेविट की कॉपी भी जमा करानी होती है.

ये भी पढ़ें: किसानों को सशक्त बनाने के लिए डिजिटल टेक्नालॉजी का नया आयाम, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया कृषि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शुभारंभ

KVS का टेस्टिंग पोर्टल/ KVS Testing Portal

कक्षा 1 में बच्चों के दाखिले को आसान बनाने के लिए KVS ने टेस्टिंग पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है, जिसके माध्यम से माता-पिता को अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 1 ऑनलाइन तरीके से भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के ऑनलाइन पोर्टल  पर विजिट करना होगा. इसके अलावा केवीएस का kvsonlineadmission.kvs.gov.in टेस्टिंग पोर्टल है.

ध्यान रहे कि यह रजिस्ट्रेशन पोर्टल नहीं बल्कि एक टेस्टिंग पोर्टल है. अगर आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 1 में कराते हैं, तो वह मान्य नहीं है.

English Summary: kvs online admission 2024 class 1 Online Admission Portal Kendriya Vidyalaya Sangthan Published on: 09 March 2024, 02:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News