MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. ख़बरें

‘कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

19 जून को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत “कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जानें कि कार्यक्रम में क्या कुछ खास रहा...

KJ Staff
“कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन, सांकेतिक तस्वीर
“कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन, सांकेतिक तस्वीर

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में बीते कल यानी की 19 जून 2024 को बेतिया जिले के माधोपुर ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत “कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  बता दें कि इस कार्यक्रम में बेतिया के जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय की उपस्थिति में जिले के बैकुंठवा, रुलही एवं सेनुवरिया ग्राम के कृषकों को मक्का, सोयाबीन, महुआ तथा अरहर के उन्नत बीच वितरित किए गए.

परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए उक्त फसलों की उन्नत खेती के तकनीकों को विस्तारपूर्वक समझाया. ताकि किसानों व लोगों को खेती से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पता चल सके और वह अपनी आय को बढ़ा सके.

इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ. अभिषेक कुमार दुबे ने बीजोपचार, फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन, अंतर फसल प्रणाली, फसलों में दिए जाने वाले उर्वरक की मात्रा आदि जैसे सस्य क्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.  

यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.

English Summary: KVK Organizing the program Agricultural Input Distribution cum Farmer Scientist Dialogue news update Published on: 20 June 2024, 03:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News