भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में बीते कल यानी की 19 जून 2024 को बेतिया जिले के माधोपुर ग्राम में फसल विविधीकरण पर पायलट परियोजना अंतर्गत “कृषि आदान वितरण-सह-कृषक वैज्ञानिक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में बेतिया के जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय की उपस्थिति में जिले के बैकुंठवा, रुलही एवं सेनुवरिया ग्राम के कृषकों को मक्का, सोयाबीन, महुआ तथा अरहर के उन्नत बीच वितरित किए गए.
परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ. संजीव कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए उक्त फसलों की उन्नत खेती के तकनीकों को विस्तारपूर्वक समझाया. ताकि किसानों व लोगों को खेती से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में पता चल सके और वह अपनी आय को बढ़ा सके.
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, माधोपुर के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक कुमार एवं डॉ. अभिषेक कुमार दुबे ने बीजोपचार, फसल में रोग एवं कीट प्रबंधन, अंतर फसल प्रणाली, फसलों में दिए जाने वाले उर्वरक की मात्रा आदि जैसे सस्य क्रियाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
Share your comments