1. Home
  2. ख़बरें

Krishify Integrates with e-NAM's POP: ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के पीओपी पोर्टल के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगा कृषिफाई

किसानों के लिए सेवा प्रदाता के रूप में पहचान बनाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट कृषिफाई की 1 करोड़ किसानों तक पहुंच है. राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम पोर्टल से जुड़ने के बाद अब इसकी पहुंच 14 करोड़ किसानों तक होगी.

मनीष कुमार
कृषिफाई के सीईओ और सह-संस्थापक का कहना है कि कंपनी प्रबंधन का यह निर्णय देश के प्रत्येक किसान तक हमारी पहुंच के लक्ष्य को साकार करेगा. (प्रतीकात्मक फोटो- शटरस्टॉक)
कृषिफाई के सीईओ और सह-संस्थापक का कहना है कि कंपनी प्रबंधन का यह निर्णय देश के प्रत्येक किसान तक हमारी पहुंच के लक्ष्य को साकार करेगा. (प्रतीकात्मक फोटो- शटरस्टॉक)

नई दिल्ली: किसानों की सोशल नेटवर्किंग साइट कृषिफाई का इलेक्ट्रोनिक-राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) द्वारा प्लेटफॉर्म ऑफ प्लेटफॉर्म (पीओपी) पोर्टल के साथ समायोजन कर लिया गया है.

ई-एनएएम एक भारतीय व्यावसायिक कृषि पोर्टल है जो किसानों, व्यापारियों और बिचौलियों के लिए कृषि से संबधित सामग्रियों की खरीद-परोख्त और खेतीबाड़ी में सलाह के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. अब कृषिफाई के एकीकरण के साथ ये किसानों के लिए सलाहकार की भूमिका भी निभाएगा.

एक सेवा प्रदाता के रूप में कृषिफाई अपने सोशल नेटवर्क पर 1 करोड़ से अधिक किसानों को जोड़ चुका है. कृषिफाई का ई-एनएएम के साथ विलय होने पर अब इसकी पहुंच देश के 14 करोड़ किसानों तक होगी. सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ किसानों को खेती और फसल सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए तुरंत समाधान देते हैं.

ई-एनएएम प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने के बाद देश के किसानों को वित्तीय साक्षरता, सरकारी योजनाएं और बाजार की अंतदृष्टि समझने के लिए प्रासांगिक जानकारी साक्षा की जाएगी. यह किसानों और कृषि व्यवसाय से जुड़े पेशेवरों के लिए एक पुल का कार्य करेगा.

गुरुग्राम स्थित कंपनी कृषिफाई के सीईओ और सह-संस्थापक राजेश रंजन इस विलय पर कहना है कि यह निर्णय हमें देश के लाखों किसानों के लिए सूचना की खाई को पाटेगा. सोशल नेटवर्किंग साइट का ई-एनएएम पोर्टल के साथ विलय देश के एक बड़े वर्ग की कृषि सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के हमारे लक्ष्य को और करीब लाया है.

ये भी पढ़ें-देश के किसानों को ई-ट्रेडिंग सिखाएगा फ्लिपकार्ट, केरल और तमिलनाडु से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

सीईओ और सह-संस्थापक का कहना है कि कंपनी प्रबंधन का यह निर्णय देश के कृषि व्यवसाय और किसानों तक पहुंचने में मदद करेगा.

ई-एनएएम का संचालन कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. यह एक इलेक्ट्रोनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो मौजूदा समय में खेतीबाड़ी से जुड़े व्यवसाय को सुगम बनाने के लिए देश के किसानों को एक नेटवर्क से जोड रहा है.

English Summary: Krishify integration with electronic national agriculture market e-NAM's platform of platform Published on: 09 November 2022, 07:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीष कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News