1. Home
  2. ख़बरें

हमें वही काम करना चाहिए जो किसानों को फायदा पहुंचा सके: सुनील कुमार, सहायक आयुक्त

कृषि जागरण ने शुक्रवार को केजे चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त, सुनील कुमार मौजूद रहे. उन्होंने KJ Chaupal में किसानों से संबंधित अपने विचारों को व्यक्त किया और कहा कि हम कृषि जागरण के साथ हैं.

लोकेश निरवाल
Sunil Kumar, Assistant Commissioner, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India
Sunil Kumar, Assistant Commissioner, Department of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India

कृषि जागरण के केजे चौपाल में शुक्रवार को सुनील कुमार, सहायक आयुक्त (क्रेडिट) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि केजे चौपाल आए दिन देश के किसानों तक सही जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कृषि क्षेत्र के अधिकारी व किसानों को आमंत्रित करता रहता है. इसी क्रम में केजे चौपाल में शुक्रवार को भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त, सुनील कुमार को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कृषि जागरण के चीफ इन एडिटर एंड फाउंडर एम.सी डोमिनिक के साथ पूरे ऑफिस का दौरा किया और कहा कि आपका ऑफिस काफी अच्छा है, चारों तरफ पेड़-पौधे लगे हैं. इसके अलावा, उन्होंने केजे चौपाल में किसानों से संबंधित अपने विचारों को व्यक्त किया.

बता दें कि केजे चौपाल के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सुनील कुमार किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा योजना का काम देखते हैं. इनके सम्मान में कृषि जागरण के चीफ इन एडिटर एंड फाउंडर एम.सी डोमिनिक ने कहा कि सुनील कुमार एक असाधारण व्यक्ति हैं, जो कई सरकारी अधिकारियों के विपरीत, लोगों की मदद के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं."  

एक साथ काम करने से दोहरे प्रयास: सुनील कुमार

केजे चौपाल में सुनील कुमार ने कहा कि मैं स्वयं कृषक समुदाय से हूं और कृषि संस्थानों में पढ़ा हूं. इन्होंने यह भी कहा कि मिस्टर और मिसेज डोमिनिक को एक साथ काम करते और एक-दूसरे के लिए ताकत बनते देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई. जब आप एक साथ काम करते हैं तो यह दोहरे प्रयास की तरह होता है, यहां तक ​​कि मेरी पत्नी की पृष्ठभूमि भी कृषि है और वह हमेशा मेरा सहारा बनती है.

आगे उन्होंने कहा कि उद्देश्य यह नहीं है कि क्या करना है बल्कि यह है कि आप समुदाय के लिए क्या कर सकते हैं. वह हमेशा से कृषि जागरण से जुड़ना चाहते थे. आज आप सब लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा और हमारा कृषि जागरण व अपनी टीम को पूरा सहयोग रहेगा.

कृषि जागरण के काम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "आप देश और कृषि क्षेत्र में जो योगदान दे रहे हैं, उसने मुझे केजे चौपाल में आने के लिए प्रेरित किया है. सरकार हर चीज, हर जगह नहीं दे सकती हैं. लेकिन हम कृषि जागरण से जुड़कर गौरवान्वित महसूस करते हैं, जो आज के समय में देश के हर किसान की आवाज बन गया है.”

ये भी पढ़ें: कृषि सबसे ज्यादा रोजगार और समृद्धता प्रदान करने वाला क्षेत्र: संजय नाथ सिंह

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में लोगों को पता चला कि कृषि का हमारे जीवन में क्या महत्व है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं बहुत सारे सेक्टर को देखता हूँ, लेकिन ऐसा ऑफिस और टीम कहीं नहीं देखी है. हमें वही काम करना चाहिए जो किसानों को फायदा पहुंच सके. ताकि हमें रात को अपने काम को पूरा करने के बाद अच्छी नींद आ सके. कृषि जागरण फार्मिंग को लेकर काम कर रही है. उसके लिए हम आप के साथ हैं.  

English Summary: krishi jagran organized KJ chaupal assistant commissioner sunil kumar Published on: 21 October 2023, 01:47 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News