भारत एक त्यौहारों का देश है. यहां पर देखा जाये, तो हर महीने में कोई न कोई त्यौहार आता है और लोग भी इन त्यौहारों को मस्ती के साथ मनाते हैं. ऐसे में अगस्त महीने में भी हिंदू कैलेंडर के अनुसार, कई त्यौहार पड़ने जा रहे हैं. जैसे अगस्त महीने की शुरूआत नाग पंचमी व्रत से होने वाली है.
जो कि 2 अगस्त को है. नाग पंचमी हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इसके बाद इस महीने में भाई-बहन के प्रेम प्रतीक का त्यौहार रक्षाबंधन आने वाला है, जिसमें सभी बहनें अपने भाईयों को राखी बांधकर उनकी सलामती की प्रार्थना करती हैं और श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भी इस महीने ही मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जानिए इस साल कब है रक्षाबंधन का पर्व? इस शुभ मुहूर्त में बांधें भाई की कलाई पर राखी
अगस्त के महीने में आने वाले व्रत एवं त्यौहार की सूचि कुछ इस प्रकार है:
-
2 अगस्त (मंगलवार) को नाग पंचमी से इस महीने की शुरुआत होने जा रही है.
-
5 अगस्त (शुक्रवार)- दुर्गाष्टमी का व्रत है.
-
8 अगस्त (सोमवार) - श्रावण एकादशी है.
-
11 अगस्त (गुरुवार)- रक्षाबंधन है.
-
14 अगस्त (रविवार)- कजरी तीज या कजली तृतीय व्रत.
-
19 अगस्त (शुक्रवार)- जन्माष्टमी/ श्री कृष्ण जन्मोत्सव.
हिन्दू पंचाग के अनुसार, इस अगस्त महीने में ये त्यौहार आने वाले हैं. आपको बता दें कि इन त्यौहारों में सबसे प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन का है और जन्माष्टमी भी है. हम सभी को जन्माष्टमी कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था, इसलिए यह मनाई जाती है.
Share your comments