1. Home
  2. ख़बरें

KJ Chaupal: SKUAST के वीसी डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत, कहा-लद्दाख जल्द बनेगा कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक

कृषि जागरण चौपाल यानी की KJ Chaupal में आज डॉ. नजीर अहमद गनई शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST) जम्मू में वीसी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जम्मू के कृषि क्षेत्र के बारे में चर्चा की.

अनामिका प्रीतम
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत

कृषि जागरण आए दिन कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) का आयोजन करता है. इसमें कृषि से जुड़े गणमान्य व्यक्ति या फिर प्रगतिशील किसान दौरा करने जरूर आते हैं. इसी कड़ी में आज के कृषि जागरण चौपाल (KJ Chaupal) में डॉ. नजीर अहमद गनई ने शिरकत कीजो कि शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SKUAST) जम्मू के कुलपति (Vice chancellor, VC) हैं.

इस दौरान उन्होंने कृषि में अपने अनुभव और जम्मू में खेती के प्रगति पर प्रकाश डाला. इसके साथ ही हमारे मंच से देश के किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी से रूबरू करवाया. इस अवसर पर केजे चौपाल में कृषि जागरण के संपादक एम.सी. डोमिनिक और पूरी टीम द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सम्मान के प्रतीक के रूप में पौधा भेंट किया गया.

केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत

केजे चौपाल में बोलते हुए उन्होंने उन मुद्दों के बारे में बात की जो एक भारतीय किसान शुरू से अंत तक खेती करने की प्रक्रिया के दौरान सामना करता है. उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे भारतीय किसान कर्ज के जाल में फंस जाते हैं जिससे वे खुद को मारने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत

उन्होंने कहा कि भारत विविधता से भरा देश हैन केवल सांस्कृतिक रूप से बल्कि विभिन्न राज्यों के मौसम के मामले में भी. डॉ. नजीर ने उल्लेख किया कि लद्दाख में शुष्क क्षेत्र होने की वजह से यहां वनस्पति की कमी है, लेकिन SKUAST शोधकर्ताओं और टीम ने संरक्षित प्रणालियों में सभी प्रकार की फसलों की खेती करके इसे बदल दिया है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में खेती में आ रही इस तेजी के परिणामस्वरूपयह क्षेत्र जल्द ही कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक बन कर उभरने वाला है.

ये भी पढ़ेंः योजना आयोग के पूर्व सलाहकार डॉ. सदामते ने कृषि जागरण में की शिरकत, किसानों को दी जरूरी सलाह

केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत

इसके साथ ही SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर ने कृषि जागरण के सदस्यों को धन्यवाद दिया और पिछले 2 दशकों से कृषि के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे कृषि जागरण के प्रयासों की सराहना की.

केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
केजे चौपाल में SKUAST के कुलपति डॉ. नजीर अहमद गनई ने की शिरकत
English Summary: KJ Chaupal: Dr. Nazir Ahmed Ganai, VC of SKUAST participated, said- Ladakh will soon become the largest exporter of agricultural products Published on: 22 February 2023, 05:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News