Kisan Mahapanchayat: 14 मार्च, 2024 यानी की गुरुवार के दिन दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान मजदूर महापंचायत'का ऐलान किया गया है. एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) का दावा है कि इस महापंचायत में पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों के किसान व लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा कि इस महापंचायत की मंजूरी दिल्ली पुलिस से पहले ही ले ली गई है. दरअसल दिल्ली पुलिस के द्वारा इस महापंचायत की मंजूरी कड़ी शर्तों के आधार पर दी है.
वहीं, पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन का कहना है कि हमने कड़ी शर्तें लगाई हैं और किसान मोर्चा के नेताओं ने एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किए कि वे सभी शर्तों का पालन करेंगे.
महापंचायत में जारी किया जाएगा संकल्प पत्र
इस महापंचायत में सरकार की कॉरपोरेट समर्थक, सांप्रदायिक, खाद्य सुरक्षा और अन्य कई तानाशाहीपूर्ण नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए एक संकल्प पत्र पारित किया जाएगा. इसके अलावा महापंचायत किसानों और श्रमिकों की वास्तविक मांगों को लेकर भी संघर्ष तेज की घोषणा भी करेगी.
महापंचायत में कई राज्यों के शामिल होंगे किसान
एसकेएम की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक, इस महापंचायत में आसपास के कई राज्यों से किसान शामिल होंगे. किसान ट्रेन और बसों से आएंगे. यह भी बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में किसानों के भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के चढूनी गुट को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित पत्र भेजा गया है. एसकेएम ने आम जन से लेकर वर्ग संगठनों, श्रमिक संघों, छात्रों और महिलाओं को भी इस महापंचायत में शामिल होने की अपील की गई है. ताकि सरकार तक किसानों की बात पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: हस्तिनापुर में हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav का आयोजन, प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित
एसकेम ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस के द्वारा आम जनता को ध्यान में रखते हुए यातायात एडवाइजरी जारी की जाएगी. ताकि जनता को महापंचायत के द्वारा किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Share your comments