बारिश के जोर पकड़ते ही देश में खेती की रफ्तार भी बढ़ गई है। कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक खरीफ की बुआई पिछले साल से करीब 8 फीसदी आगे चल रही है और कल तक देश में करीब 563 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। जिसमें दाल की बुआई सबसे ज्यादा करीब 25 फीसदी बढ़कर 75 लाख हेक्टेयर के पास पहुंच गई है। इस दौरान धान की खेती भी 5 फीसदी आगे है जबकि कपास की बुआई करीब 13 फीसदी बढ़ गई है। सोयाबीन समेत तिलहन की खेती करीब 10 फीसदी पीछे चल रही है।
इस साल दाल की बंपर पैदावार पर बात करते हुए ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दाल की बुआई करीब 25% फीसदी बढ़कर 74.6 लाख हेक्टेयर हुई है। उड़द की खेती 54 फीसदी बढ़कर 20.8 लाख हेक्टेयर हुई है। वहीं मूंग की खेती 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। अब तक 21.3 लाख हेक्टेयर में अरहर की खेती की गई है।
खरीफ की बुआई बढ़ी
बारिश के जोर पकड़ते ही देश में खेती की रफ्तार भी बढ़ गई है। कृषि मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक खरीफ की बुआई पिछले साल से करीब 8 फीसदी आगे चल रही है और कल तक देश में करीब 563 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। जिसमें दाल की बुआई सबसे ज्यादा करीब 25 फीसदी बढ़कर 75 लाख हेक्टेयर के पास पहुंच गई है। इस दौरान धान की खेती भी 5 फीसदी आगे है जबकि कपास की बुआई करीब 13 फीसदी बढ़ गई है। सोयाबीन समेत तिलहन की खेती करीब 10 फीसदी पीछे चल रही है।
Share your comments