BPSC DACO Main Exam 2022: देश के बिहार राज्य में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है. ये सरकारी नौकरी बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) करने का मौका दे रहा है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने कला एवं संस्कृति अधिकारियों (Arts and Culture Officers ) के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में इस नौकरी को करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हम अहम जानकारी लेकर आए हैं...
2022 के लिए मांगे गए आवेदन
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी डिस्ट्रिक्ट आर्ट एंड कल्चर मुख्य परीक्षा 2022 (BPSC DACO Main Exam 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है.
यहां आपको ये भी बता दें कि इसके लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीपीएससी डीएसीओ प्री परीक्षा (BPSC DACO Pre Exam) को पास कर चुकें होंगे.
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: बिहार में BPSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, मिलेगी 1 लाख 42 हजार से अधिक सैलरी!
ऐसे में देखें, तो कुल 247 उम्मीदवारों का सेलेक्शन बीपीएससी डीएसीओ मुख्य परीक्षा (बीपीएससी डीएसीओ प्री परीक्षा) के लिए हुआ है. अब ये उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोगी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर BPSC DACO Main Exam 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देने होंगे. इसके लिए अनारक्षित या सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं प्रदेश के एससी, एससटी, पीडब्ल्यूडी और महीला उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे.
Share your comments