भारत में महिंद्रा की थार (Mahindra Thar) के बाद जीप को ऑफ रोडिंग (Off Roading) के लिए लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है. देखा जाए तो जीप ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों को जीतने का काम किया है. आज के समय में जीप के कई तरह के बेहतरीन मॉडल सड़कों पर दौड़ते दिखाई देते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीप इंडिया (Jeep India) ने हाल-फिलहाल में कम्पास एसयूवी के नए 2WD ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Compass SUV new 2WD automatic transmission) के साथ डीजल वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के द्वारा इसकी कीमत से लेकर अन्य कई तरह की सुविधाओं के बारे में भी बताया गया है. ताकि जीप के इस नए मॉडल को लेकर लोगों के बीच में किसी भी तरह का कोई भ्रम न रह सकें. तो आइए जीप इंडिया (Jeep India) के इस नए मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं...
जीप कम्पास एसयूवी 2WD डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट के फीचर्स
जीप के इस नए मॉडल में ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो जीप को 168 HP की पावर और 50 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.
इसके अलावा कंपनी ने इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है.
कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जीप का यह मॉडल करीब 16.2 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
अनुमान है कि यह जीप केवल 9.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड आसानी से पड़ सकती है.
लोगों का मानना है कि जीप इंडिया की कम्पास एसयूवी का यह बेहतरीन नया मॉडल 4X2 डीजल AT वेरिएंट बाजार में Hyundai Alcazar, Tata Harrier और Tata Safari जैसी बेहतरीन कारों को बाजार में टक्कर देगी.
ये भी पढ़ें: हुंडई ने की नई एलांट्रा एन लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
जीप कम्पास एसयूवी 2WD ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत (Jeep Compass SUV 2WD Automatic Transmission Price)
भारतीय बाजार में जीप कम्पास एसयूवी के नये 2WD ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत (Price of new 2WD automatic transmission of Jeep Compass SUV) 23.99 लाख रुपए तक बताई गई है.
लेकिन इसके बेस वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपए तक रखी गई है. ध्यान रहे कि यह कीमत एक्स शोरूम है.
Share your comments