ट्रैक्टर के आ जाने से किसान भाइयों के लिए खेती करना बहुत सरल हो गया है. इसकी मदद से किसान अब खेत के बड़े से बड़े कार्य को भी सरलता से कर लेते हैं. ट्रैक्टर आज के समय में आधुनिक खेती करने के लिए सबसे उत्तम कृषि उपकरण में से एक है.
हमारे देश में ऐसी कई बड़ी कंपनियां हैं, जो किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर का निर्माण करती हैं और इनके ट्रैक्टर किसानों के लिए बेहद किफायती और मजबूत भी होते हैं. यह लंबे समय तक खेती से संबंधित कार्यों को आसानी से करते हैं.
ऐसे में ट्रैक्टर कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए हर साल भारत में ITOTY (Indian Tractor of the Year) मनाया जाता है. दरअसल, इसे साल 2019 में ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा ITOTY (Indian Tractor of the Year) लॉन्च किया गया था, तब से इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित किया जाता है. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे 2021 के बाद अब साल 2022 में तीसरी बार ITOTY (इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर) का आयोजन किया गया है. ट्रैक्टर का यह कार्यक्रम आज यानी 20 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के पुलमैन एरोसिटी होटल में आयोजित हुआ.
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर अनुभवी जूरी को बुलाकर ITOTY अवार्ड्स 2022 की शुरुआत की गई. इसके साथ ही कृषि जागरण के एडिटर इन चीफ एम सी डोमिनिक ने व्यापार के दिग्गजों और जूरी सदस्य के साथ मिलकर मंच पर दीप प्रज्ज्वलित किया. ट्रैक्टर जंक्शन के सह-संस्थापक अनिमेष अग्रवाल ने आईटीओटीवाई 2022 अवार्ड्स में व्यापार चर्चा की.
ITOTY ट्रैक्टर पुरस्कार का चयन (Selecting the ITOTY Tractor Award)
इस कार्यक्रम में ट्रैक्टर व्यवसाय के विशेषज्ञ ITOTY ट्रैक्टर पुरस्कार (ITOTY Tractor Awards) का चयन करते हैं. जिसमें आईटीओटीवाई जूरी सदस्यों के द्वारा मतदान किया जाता है और फिर इसी के आधार पर पुरस्कार निर्धारित किया जाता है. इसी क्रम में ITOTY ट्रैक्टर पुरस्कार 2022 विजेता की घोषणा आज की गई है. जो कुछ इस प्रकार से हैं...
बेस्ट 20 HP ट्रैक्टर श्रेणी की अवार्ड लिस्ट (Best 20 HP Tractor Category Award List)
20 HP में सबसे अच्छा ट्रैक्टर : vst 171
21-30 HP के बीच सबसे बेस्ट ट्रैक्टर : कप्तान 283 4wd
31-40 HP के बीच सबसे बेस्ट ट्रैक्टर : स्वराज 735 फी
41-45 HP के बीच सबसे बेस्ट ट्रैक्टर : कुबोटा एमयू 4501
46-50 HP के बीच सबसे बेस्ट ट्रैक्टर : न्यू हॉलैंड 3602 ऑलराउंडर+
51-60 HP के बीच सबसे बेस्ट ट्रैक्टर : पॉवरट्रैक यूरो 55 पावरहाउस
60 HP से ऊपर सबसे बेस्ट ट्रैक्टर : महिंद्रा नोवो 755 Di
बेस्ट फार्म उपकरण नॉमिनेशन कैटेगरी की अवार्ड लिस्ट (Award List of Best Farm Equipment Nomination Category )
इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द इयर : Mahindra 575 DI XP Plus, Massey Fergussion 246
इम्प्लीमेंट ऑफ द इयर : lemken melior 1/85 subsoiler
रोटावेटर ऑफ द इयर : Machio Gaspardo Virat Rotavator
इम्प्लीमेंट मेनुफेकचर ऑफ द इयर : Dashmesh
स्मार्ट फार्म मशीनरी ऑफ द इयर : Joint winners- Shaktiman cotton picker, Code by swaraj
रिवर्सिबल प्लाऊ ऑफ द इयर : Lemken Hydraulic Mounted Reversible plough Opal090
स्ट्रॉ रीपर ऑफ द इयर : Dashmesh 517
पोस्ट हार्वेस्ट सोल्युशन ऑफ द इयर : New Holland Square baler..bc5060
सेल्फ प्रोपेल्ड मशीनरी ऑफ द इयर : Shaktiman Sugarcane harvestor
पॉवर टिलर ऑफ द इयर : VST 165 DI
बेस्ट ट्रैक्टर नॉमिनेशन कैटेगरी
ओरचार्ड ट्रैक्टर ऑफ द इयर : Sonalika Baagban RX32
लॉन्च ऑफ द इयर : Powertrack Powerhouse series
ट्रैक्टर मेनुफेकचर ऑफ द इयर : Mahindra Tractors , Swaraj Tractors
द क्लासिक ट्रैक्टर ऑफ द इयर : Sonalika Sikandar DI 740
मोस्ट सस्टेनेबल ट्रैक्टर ऑफ द इयर : Massey Fergusson 241 Dynatrac
बेस्ट डिजाइन ट्रैक्टर : kubota mu 5502
बेस्ट ट्रैक्टर फॉर एग्रीकल्चर : Farmtrack 60 Farmtrac
बेस्ट ट्रैक्टर फॉर कमर्शियल एप्लीकेशन : Eicher 557
बेस्ट 4WD ट्रैक्टर ऑफ द इयर : Same Deutz Agrolux 55 4wd, Solis 5015 4 Wd
बेस्ट CSR इनिशिएटिव फॉर फार्मर : Mahindra, Sonalika, Tafe, Ace etc.
ITOTY के बारे में (About the ITOTY)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रैक्टर जंक्शन के संस्थापक रजत गुप्ता हैं. ITOTY के इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैक्टर कंपनियों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाता है, जो कि किसान की ट्रैक्टर और इम्प्लीमेंट निर्माता अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. इसलिए इन कंपनियों को पहचाने के लिए ITOTY एक अच्छा प्लेटफॉर्म है.
इस कार्यक्रम को विशेष रूप से कृषि जागरण द्वारा कवर किया गया, जो देश का सबसे बड़ा बहुभाषी मीडिया प्लेटफॉर्म है. यह कृषि-ग्रामीण पत्रिका होने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स विजेता है, जिसमें लगभग दस मिलियन लोग शामिल हैं.
Share your comments