बेरोजगारी के इस दौर में देश-विदेश की कई बड़ी आईटी कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक कंपनी कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल कर रही है.
आपको बता दें कि हाल ही में डेवलपर्स और आईटी पेशेवरों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन की सुविधा देने वाली कंपनी प्लूरलसाइट ने भी अपने 400 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि यह छंटनी वैश्विक स्तर पर लगभग 20 प्रतिशत कर्मचारियों पर होगी.
कंपनी के CEO ने लिखा ई-मेल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की यह जानकारी खुद कंपनी के सीईओ आरोन स्कोनार्ड (CEO Aaron Skonnard) ने दी है. उन्होंने यह जानकारी एक ई-मेल के द्वारा दी है, जिसमें उन्होंने कंपनी व कर्मचारियों की छंटनी के बारे में लिखा है. उन्होंने लिखा कि आप सभी कंपनी के चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बारे में तो जानते ही हैं, जिससे कंपनी का व्यापार प्रदर्शन काफी प्रभावित हुआ है.
कर्मचारियों को मुश्किल समय में किया निराश
कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा करने पर कंपनी के सीईओ का कहना है कि जिन भी कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी उन्हें इस सप्ताह के अंत तक ऑल-हैंड मीटिंग के दौरान एग्जीक्यूटिव और अधिक जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर कई लोगों पर नकारात्मक पड़ेगा, जिसका हमें बहुत ज्यादा खेद है. उनका यह भी कहना है कि हमने कर्मचारियों को मुश्किल समय में निराश किया है. शायद आप हमारे इस फैसले से न खुश हों.
कंपनी को घाटे का सामना करना पड़ रहा
यूएस एसईसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2004 में इस कंपनी की स्थापित के बाद साल 2019 में $163.5 मिलियन का घाटा हुआ और फिर साल 2020 में कंपनी को $164 मिलियन का शुद्ध घाटे का सामना करना पड़ा. कंपनी को लगातार कई सालों से घाटे का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते आज यह कदम उठाया गया है.
इस विषय पर आरोन स्कोनार्ड का कहना है कि इन सब चुनौतियों के बाद चौथी तिमाही में तेजी आई और इसका परिणाम आज हम अपनी टीम के आकार में कर रहे हैं. इस प्रभाव के चलते कंपनी की टीम में से 20 प्रतिशत सदस्य प्रभावित होंगे और बाकी बचे शेष को नौकरी पर रखा जाएगा.
Share your comments