1. Home
  2. ख़बरें

खुशखबरी! किसानों के लोन का ब्याज होगा माफ, जल्द कर लें ये जरूरी काम

राजस्थान सरकार ने किसानों के लोन की राशि चुकाने के लिए तिथि बढ़ा दी है. इस दौरान किसानों के लोन का ब्याज माफ होगा और लोन चुकाने के बाद किसान नए लोन के लिए दोबारा से अप्लाई कर सकते हैं.

लोकेश निरवाल
किसानों के फसल लोन के ब्याज पर मिलेगी राहत (Image Source: Pinterest)
किसानों के फसल लोन के ब्याज पर मिलेगी राहत (Image Source: Pinterest)

राजस्थान सरकार राज्य के किसानों की आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं शुरू करती रहती है. इसी क्रम में राज्य सरकार ने किसानों के लोन के ब्याज को माफ करने के लिए एक बेहतरीन योजना शुरू की है. दरअसल, राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसली लोन योजना का क्रियान्वयन किया है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत न्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा अल्पकालीन फसली और पशुपालन लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है.

बता दें कि अगर किसान किसी कारणवश से समय पर अपने लोन का राशि को नहीं चुका पाते हैं, तो किसान को लगभग 10% तक ब्याज का भुगतान करना होता है.

राजस्थान के किसानों के लोन पर ब्याज होगा माफ

रबी सीजन 2023-24 (1 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024) के तहत वितरित अल्पकालीन फसली और पशुपालन लोन की अंतिम देय की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त, 2024  कर दी गई है. इस दौरान राज्य के सभी किसान जिन्होंने अभी तक अपने लोन की राशि नहीं चुकाई है, वह जल्द से जल्द चुका दें. ऐसी स्थिति किसानों को लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज माफ होगा और  साथ ही किसान की अगली फसल में नामांकन रद्द होने और 10% ब्याज की दर पर विशेष छूट प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें: सरकार ने राज्य के पहले ‘सोलर विलेज’ का किया उद्घाटन, किसानों को मिलेगी फ्री बिजली

राज्य के किसानों को मिलेगी नए लोन की सुविधा

राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए सिर्फ लोन की ब्याज माफी का ही ऐलान नहीं किया है. बल्कि यह भी कहा है कि राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को रबी सीजन 2023-24 की फसल पर लिए गए लोन की राशि को चुकाने के बाद नया लोन पा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक किसानों के द्वारा आवंटित लक्ष्य 315 करोड़ के परिप्रेक्ष्य में बैक द्वारा 295.71 करोड़ रुपये का लोन वितरित हो चुका है.

English Summary: Interest on Rajasthan farmers Fasal Loan will be waived do this important work immediately latest news Published on: 20 August 2024, 03:56 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News