दुबई-यूएई में भारत का सबसे बड़ा कृषि आदान व्यापार शो 17वां अंतर्राष्ट्रीय फसल-विज्ञान सम्मेलन और प्रदर्शनी (ICSCE) का आयोजन किया जा रहा है. जो कि आज यानि 16 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला है.
बता दें कि आईसीएससीई (International Crop-Science Conference & Exhibition) एक सबसे बड़ा और एकमात्र कृषि इनपुट है. इसमें फंगिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, कीटनाशक, एग्रोकेमिकल्स और एपीआई, उर्वरक, एग्रोकेमिकल पैकेजिंग, बीज आदि में विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा. यह इवेंट पेस्टिसाइड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PMFAI) द्वारा आयोजित किया जा रहा है. तो वहीं इस आयोजन में कृषि जागरण भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है.
सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास
दुबई में आयोजित यह शो वितरकों, आपूर्तिकर्ताओं, अनुसंधान एवं विकास अधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों, निर्माताओं, सलाहकारों, निर्यातकों, आयातकों, कृषिविदों, अनुसंधान संस्थानों, वैज्ञानिकों, व्यापारियों, पत्रकारों, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और सहकारी समितियों, उद्यम पूंजीपतियों, किसान और डीलर एवं कृषि आदानों के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को एक साथ एक मंच पर लाने का अवसर प्रदान कर रहा है.
इस कार्यक्रम में एक साथ PMFAI-SML वार्षिक एग्केम पुरस्कार समारोह होगा, जिसमें भारत के उभरते वैश्विक लीडर्स को जानने का मौका मिलेगा.
Share your comments