Indian Railway New Rules: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब यात्री 120 दिन की बजाय केवल 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे. रेल मंत्रालय ने गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 को जारी नोटिफिकेशन में इस बदलाव की जानकारी दी है, जिसके अनुसार एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है. इससे यात्रियों को एडवांस में टिकट बुक करने के लिए कम समय मिलेगा.
नए नियम के तहत 1 नवंबर 2024 से ट्रेन में एडवांस रिजर्वेशन की वर्तमान समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी जाएगी (यात्रा की तिथि को छोड़कर). हालांकि, 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों के ARP (Advance Reservation Period) के तहत की गई सभी बुकिंग मान्य रहेंगी. यह नया नियम 1 नवंबर से होने वाली बुकिंग पर लागू होगा.
ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर कोई बदलाव नहीं
रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि ताज एक्सप्रेस जैसी कुछ विशेष ट्रेनों पर इस नए नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा. इन ट्रेनों में पहले से ही अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा लागू है. इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कम समय सीमा से हो सकती है परेशानी
अब तक यात्रियों के पास 120 दिन पहले टिकट बुक करने का मौका था, जिससे उन्हें समय रहते कन्फर्म टिकट मिल जाता था. 60 दिन की समय सीमा होने से बुकिंग के लिए भीड़ बढ़ेगी और वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने के चांस भी कम हो सकते हैं. खासकर पूर्वांचल और बिहार के रूटों पर, जहां चार महीने पहले ही रिजर्वेशन फुल हो जाता है, वहां यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
दलालों पर रेलवे की सख्ती जारी
रेलवे लगातार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है कि टिकट बुकिंग प्रक्रिया आसान हो और सभी को सही तरीके से टिकट मिल सके. अवैध तरीके से टिकट बुक करने वालों के खिलाफ भी रेलवे द्वारा सख्त अभियान चलाए जा रहे हैं. रेलवे की प्राथमिकता यात्री सुविधाओं को और अधिक सुलभ और आसान बनाना है.
Share your comments