देश के सबसे बड़े विभाग रेलवे में भर्ती करने वाले बोर्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आज आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा कार्यक्रम की तारीख की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने पहले से इस भर्ती में पंजीकृण कर दिया है वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.inपर जाकर परीक्षा के पूरे कार्यक्रम को देख सकते हैं.
आपको बता दें कि आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इस साल 7 अक्टूबर को समाप्त होगी. हालांकि, बोर्ड की ओर से कहा गया है कि आपात स्थिति के मामलों में चल रहे कोविड महामारी को देखते हुए इन तिथियों को बदला भी जा सकता है. इसके अलावा एडमिट कार्ड को लेकर बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से चार दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. अभी इसकी अपेक्षित तारीख 15 सितंबर है.
ये भी पढ़ें: जल्द जारी होगा इस परीक्षा का परिणाम, जानें रिजल्ट की तारीख
एडमिट कार्ड डॉउनलोड कैस करें ( How to download admit card)
-
एडमिट कार्ड डॉउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcgd.gov.inपर जाना होगा.
-
उसके बाद होम पेज पर दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे एक पेज पर पहुंच जाएंगे और वहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.
-
इसकी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने खुल कर आ जाएगा.
-
एडमिट कार्ड आने के बाद उसे डॉउनलोड कर सेव कर लें ताकि आपको भविष्य में कोई दिक्कत न हो.
Share your comments