India Posts GDS Salary 2023: इंडिया पोस्ट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक के पदों के लिए 30041 रिक्तियां निकाली है. इस पद में आवेदन के लिए आपको इंडिया पोस्ट द्वारा निर्धारित पात्रता, मानदंड और शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना होगा.
आज हम आपको इसके लिए आवेदन करने से पहले विशिष्ट पदों के लिए तय किए गए तनख्वाह के ढांचे के बारे में बताते हैं. भारतीय डाक जीडीएस की इन हैंड तनख्वाह, बेसिक तनख्वाह और भत्ते सभी के बारे में जानकारी यहां दी गई है.
India Posts GDS Salary 2023
ब्रांच पोस्ट मास्टर - 12,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये तक
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक - 10,000 रुपये से लेकर 24,470 रुपये तक
वेतन संरचना 2023: बीपीएम
Hours Worked | Basic Salary | DA (119%) | Gross Salary | PTAX | EDGIS |
Up to 3 hrs | Rs. 2,045 | Rs. 3,261 | Rs. 6,012 | Rs. 110 | Rs. 50 |
Up to 3 hrs 30 min | Rs. 3,200 | Rs. 3,808 | Rs. 7,008 | Rs. 110 | Rs. 50 |
Up to 4 hrs | Rs. 3,660 | Rs. 4,355 | Rs. 8,015 | Rs. 110 | Rs. 50 |
Up to 5 hrs | Rs. 4,575 | Rs. 5,444 | Rs. 10,019 | Rs. 110 | Rs. 50 |
इन हैंड सैलरी
इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये महीना तनख्वाह मिलेगी. इसके अलावा उन्हें 4500 रुपये का समय संबंधी निरंतरता भत्ता भी मिलेगा. उनके काम के घंटों के आधार पर इंडिया पोस्ट जीडीएस की कुल इन-हैंड तनख्वाह 14,500 होगी.
सालाना पैकेज
इंडिया पोस्ट जीडीएस में कार्यरत लोगों की सालाना पैकेज पद के अनुसार होती है. ब्रांच पोस्ट मास्टर्स का सालाना पैकेज 1,30,000 रुपये से 1,50,000 रुपये तक होता है और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्राम डाक सेवक का पैकेज 1,20,000 रुपये से 1,30,000 रुपये के बीच होता है.
अनुलाभ एवं भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को विशेष सुविधाएं और भत्ते के अलावा समय-संबंधित निरंतरता भत्ता (टीआरसीए) , महंगाई भत्ता (डीए) और टीआरसीए मिलता है.
Share your comments