गौरतलब है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक विदेशी अखबार से कहा कि भारत किसी तरह की बातचीत के लिए तैयार नहीं है, इसलिए अब उसका युद्ध ऐसे राष्ट्र (पाकिस्तान) से हो सकता है जो परमाणु संपन्न है. इतना ही नहीं इमरान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान अब किसी तरह की बातचीत की अपील भारत से नहीं करने वाला है.
वहीं भारत के प्रधानमंत्री मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए इमरान खान ने कहा कि शांति के लिए हम ने कई बार भारत से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रधानमंत्री हर बार हमे नजरअंदाज कर देते हैं.
370 को लेकर भारत अपने स्टैंड पर कायमः
इमरान के बयान पर फिलहाल भारत की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन पाक को जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह पहले ही साफ कह चुके हैं कि धारा 370 के मामले पर सरकार किसी तरह का समझौता नहीं करने वाली है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक बयान में ये भी बोला है कि "मैं जम्मू-कश्मीर कहता हूं तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी शामिल है. पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और अक्साई चीन भारत के अभिन्न अंग हैं और हम इसके लिए जान भी दे देंगे". जिसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.
Share your comments