अमेरिका से भारत कई तरह के कृषि उत्पादों का निर्यात करता है. पिछले एक दशक में अमेरिका से भारत को कृषि उत्पादों के निर्यात में जबरदस्त 250 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इस पर अमेरिका के व्यापार एवं विदेशों से जुड़े कृषि मामलों के मंत्री टेड मैकिनी ने यह जानकारी साझा की है. मैकिनी भारत में 5 दिवसीय यात्रा पर होंगे। मैकिनी के साथ उनका कृषि व्यापार प्रतिनिधिमंडल होगा जिसमें करीब 50 व्यवसायी और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं प्रांतीय सरकारों के अधिकारी शामिल हैं. मैकिनी ने कहा कि अमेरिका से भारत में कृषि निर्यात पिछले एक दशक में करीब 250 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन मौजूदा बाधाओं से हमारे उत्पादों के निर्यात में काफी अड़चनें हैं.
भारत से अमेरिका में काफी कृषि उत्पाद निर्यात होते हैं वहीँ भारत भी अमेरिका से काफी उत्पाद निर्यात करता है. मैकिनी ने इस यात्रा को लेकर उम्मीद जताई है कि हम न केवल भारतीय बाजार में अमरीकी खाद्य और कृषि उत्पादों के विपणन को प्रोत्साहित करेंगे बल्कि भारत सरकार के समकक्ष अधिकारियों से मिलकर उनके साथ अच्छे व्यापारिक सम्बन्ध संबंध बनाएंगे और महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों का समाधान करेंगे. अमेरिकी मंत्रिमंडल कृषि व्यापारिक और कृषि मुद्दों पर इस दौरान चर्चा करेगा. यह मंत्रिमंडल प्रयास करेगा कि भारत और अमेरिका के मध्य कृषि व्यापारिक सम्बन्ध और अधिक मजबूत हो.
Share your comments