महंगाई आम जनता का पीछा नहीं छोड़ रही है. बाजार से लेकर घरों तक महंगाई ने अपने पैर पसारे हुए हैं, बता दें कि एक बार फिर आम जनता की परेशानियां बढ़ने वाली हैं, ऑयल मार्कटिंक कंपनी ने नए घरेलू गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी डिपॉजिट में इजाफा किया है, यानि कि नए घरेलू गैस कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को अब ज्यादा पैसे अदा करने होंगे.
750 रुपये महंगा हुआ नया LPG गैस कनेक्शन
ऑयल मार्कटिंक कंपनी ने घरेलू गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रूपये की बढ़ोतरी की है, जिससे नए घरेलू गैस कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को 2200 रूपये अदा करने होंगे. इससे पहले 1450 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर अदा करने होते थे.
रेग्युलेटर भी हुआ महंगा
बता दें की गैस रेग्युलेटर की कीमत में भी इजाफा हुआ है. रेग्युलेटर की कीमत 150 से रूपये से बढ़कर 250 रुपये कर दी गई है, तो वहीं पासबुक के लिए 25 तथा पाइप के लिए 150 रूपये की राशि अदा करनी होगी.
5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की भी कीमत बढ़ी
बता दें कि नए घरेलू गैस कनेक्शन के साथ अब 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. ऑयल कंपनी की जारी प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार 5 किलोग्राम सिलेंडर पर अब 800 की जगह 1150 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे.
यह भी पढ़े : Petrol diesel Prices : तेल कंपनियों ने जारी किए डीजल पेट्रोल के रेट, आम जनता को मिली राहत
उज्ज्वला योजना का सिलेंडर भी हुआ महंगा
गैस की कीमतों में इजाफे से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी झटका लगा है. बता दें कि यदि कोई ग्राहक उज्ज्वला योजना के तहत अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल करता है तो उसे बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि दूसरे सिलेंडर के लिए देनी होगी. तो वहीं नए उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर पुरानी कीमत ही अदा करनी होगी.
Share your comments