इस साल गन्ने का पेराई सत्र शुरू हो चुका है. इस बार गन्ने की पैदावार बहुत अधिक है. इस बार गन्ने के मूल्य को लेकर किसान संगठनो ने पहले ही मूल्य बढाने की मांग की थी. प्रदेश की शुगर मीलों पर किसानों का 1000 करोड़ रुपया बकाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने कीमत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. सरकार ने 10 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. सामान्य गन्ने की कीमत 305 रूपये प्रति क्विंटल है,
जिसे बढाकर 315 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वही अगैती गन्ना प्रजाति का मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यह कदम सरकार ने तब उठाया जब किसान संगठन गन्ना मिल मालिको से मूल्य बढाने के लिए मांग कर रही थी. इसमें गन्ना मीलों ने अपनी असमर्थता जताई थी.. पिछले पेराई सत्र में गन्ने के मूल्य में 25 रूपये की बढ़ोतरी की गयी थी. ज्ञात रहे उत्तर प्रदेश के किसान बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती करते हैं. इसलिए इन किसानों की जीविका गन्ने पर ही निर्भर करती है. इस साल सरकार ने 1 करोड़ टन चीनी का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है.
-इमरान खान
Share your comments