राजस्थान के किसानों को कर्ज माफी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं. यह प्रमाण पत्र राज्य के सहकारी बैंकों से जुड़े लगभग 22 लाख से अधिक किसानों को जारी किए गए हैं. और इस कर्ज माफी प्रमाण पत्र की राशी 6739.96 करोड़ रुपए है. सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के अनुसार 4 जून से 29 जुलाई तक 5,454 कर्ज माफी शिविरों का आयोजन किया गया है और इन शिविरों के माध्यम से 12,44,685 किसानों ने 3606.19 करोड़ रुपए के कर्ज माफी प्रमाण पत्र प्राप्त किए.
उन्होंने बताया कि किसानों को लगातार फसली कर्ज का लाभ दिया जा रहा है. खरीफ सीजन में लगातार फसली कर्ज का वितरण किसानों को किया जा रहा है और 29 जुलाई तक किसानों को 6240 करोड़ का फसली कर्ज दिया जा चुका है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को नया फसली कर्ज भी तेज़ी से वितरित किया जा रहा है. कर्ज माफी प्रमाण पत्र के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन कर कर्ज माफी प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे.
विभागीय जानकारी के अनुसार 29 जुलाई तक 8,17,355 सिमान्त व लघु किसानों को 2515.94 रुपए तथा 4,27330 अन्य किसानों को 1090.25 करोड़ रुपए के फसली कर्ज माफी के प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं.
Share your comments