1. Home
  2. ख़बरें

IGNOU ने लॉन्च किए 3 बेहतरीन एग्रीकल्चर कोर्सेज, जानें क्यों है ये खास?

कृषि क्षेत्र में स्टूडेंट्स लगातार अपनी रूचि को बढ़ा रहे है जिसके चलते इग्नू ने 3 बड़े कृषि कोर्सेज को लॉन्च किया है. इस कोर्स में MSc FSQM, PGDAB और DHORT शामिल है. इस लेख में आप इन कोर्सेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
Agriculture Courses in IGNOU
Agriculture Courses in IGNOU

कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) को लगातार बढ़ावा देने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में इसका ज्ञान पाने के लिए स्टूडेंट्स की रुचि भी तेज़ी से बढ़ रही है. जिसके चलते, जनवरी के महीने में कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने के बाद, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) अब 2022 सत्र के लिए तीन और पाठ्यक्रम (Agriculture Courses) शुरू कर रहा है.

इग्नू ने कौन-से तीन एग्रीकल्चर कोर्सेज किये लॉन्च (Which three agriculture courses has been launched by IGNOU?)

  • इग्नू के कृषि विद्यालय ने एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम, एक पीजी डिप्लोमा स्तर, और एक डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है.

  • इसमें खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में एमएससी (MSc in FSQM), कृषि व्यवसाय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDAB), और बागवानी में डिप्लोमा (DHORT) शुरू किया है.

खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में एमएससी (MSc in Food Safety and Quality Management)

  • खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन में एमएससी (MSc FSQM) कम से कम दो साल लंबा होगा और चुने हुए कार्यक्रम को पूरा करने की अधिकतम अवधि चार साल होगी.

  • यह पाठ्यक्रम नियामकों, उद्योग, शैक्षणिक/अनुसंधान संस्थानों, प्रमाणन और प्रत्यायन निकायों, खाद्य व्यापार, खाद्य परीक्षण और प्रशिक्षण के लिए खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता प्रबंधन के क्षेत्र में योग्य और सक्षम मानव संसाधन विकसित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

  • इसमें आवेदक ने रसायन विज्ञान / जैव रसायन या सूक्ष्म जीव विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक / स्नातकोत्तर विषयों में से एक किया हो.

कृषि व्यवसाय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Agribusiness)

  • एग्रीबिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDAB) के लिए, इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में सफलतापूर्वक स्नातक पूरा करा होना चाहिए.

  • यह कार्यक्रम किसानों, बिचौलियों और व्यापारियों और कृषि-उद्यम श्रृंखला में अन्य हितधारकों के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा. यह प्रबंधकीय कौशल विकसित करेगा और कृषि, खाद्य और संबद्ध क्षेत्रों में कृषि व्यवसाय पेशेवरों का विकास करेगा.

यह भी पढ़ें: कृषि में डिप्लोमा शीर्ष कॉलेज, पाठ्यक्रम, अवसर, वेतन

बागवानी में डिप्लोमा (Diploma in Horticulture)

  • बागवानी में डिप्लोमा (DHORT) को कृषि किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के वित्तीय समर्थन से विकसित किया गया है.

  • और यह एक साल का लंबा कार्यक्रम है. इस कोर्स को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम तीन साल का समय दिया जाएगा.

  • कोई भी व्यक्ति जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के तहत सफलतापूर्वक कक्षा 12 पास कर ली है, वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है.

कैसे करें अप्लाई (How to Apply)

इस कार्यक्रम का उद्देश्य माध्यमिक उत्तीर्ण छात्रों को बागवानी के बारे में शिक्षित करना, अधिक उद्यमी बनाना और बागवानी के क्षेत्र में पर्यवेक्षकों, माली, उद्यमियों और मध्यम तकनीशियनों जैसे मानव संसाधनों का निर्माण करना है. इच्छुक उम्मीदवार कार्यक्रमों के लिए ignuiop.samarth.edu.in. पर पंजीकरण कर सकते हैं.

English Summary: IGNOU launches 3 best agriculture courses, know why it is special Published on: 04 February 2022, 05:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News