इफको की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इफको पूरे देश में किसान सम्मलेन का आयोजन कर रहा है | इस सम्मेलन में किसानों को कृषि की जानकारी तथा प्रगतिशील किसानों को उपहार भी दिया जाता है | इफको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. यू.एस. अवस्थी भी किसानों को संबोधित करतें है और उन्हें कृषि शिक्षा से रूबरूं करातें है |
आज बिहार के मोतिहारी में आयोजित इस समारोह में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद है | किसानों को संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने किसानों के हित में इफको द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि, “किसानों के लिए इफको सहकारिता का एक बहुत बढ़िया उदाहरण है|”
राधामोहन सिंह ने बजट के बारे में बताते हुए कहा कि, “इस साल का बजट पूर्ण रूप से ग्रामीण विकास को समर्पित है | इस बजट से गाँव के विकास के साथ साथ किसानों का भी विकास किया जाएगा | सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, कृषि लोन योजना और फसल बीमा योजना जैसी और भी बहुत सारी योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा |
इफको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक यू.एस अवस्थी ने किसानों को नयी तकनीकि के साथ खेती करने के फायदों से अवगत कराया और बताया कि इफको अब डिजिटल के माध्यम से भी किसानों तक अपनी पहुँच बना रहा है, और ज्यादा से ज्यादा किसान इफ्फको के साथ डिजिटल रूप से जुड़ रहें है | उन्होंने यह भी कहा कि इफको सदैव किसानों के लिए इस तरह के आयोजन करता रहता है, जिससे किसान कुछ सीख सकें |
कृषि जागरण इफको की विशिष्ट मीडिया पार्टनर है | यह कवरेज कृषि जागरण के पत्रकार अनिकेत सिन्हा और प्रशांत शर्मा द्वारा की गयी |
Share your comments