
IFFCO New MD: इफको इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) को नया प्रबंध निदेशक मिल गया है. के. जे. पटेल को IFFCO का नया एमडी (MD) नियुक्त किया गया है. यह घोषणा इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने की. के. जे. पटेल इससे पहले इफको में तकनीकी निदेशक के रूप में कार्यरत थे और फूलपुर तथा पारादीप संयंत्रों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.
तकनीकी पृष्ठभूमि और मजबूत अनुभव
के. जे. पटेल ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है और उर्वरक उद्योग में उन्हें 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने नाइट्रोजन और फॉस्फेट उर्वरक संयंत्रों के संचालन और रखरखाव में विशेष योगदान दिया है. वर्तमान में वे भारत के सबसे बड़े जटिल उर्वरक संयंत्र, इफको पारादीप का नेतृत्व कर रहे थे.
अध्यक्ष का स्वागत और भविष्य की दिशा
इफको अध्यक्ष दिलीप संघानी ने नए एमडी का स्वागत करते हुए कहा, “के. जे. पटेल का औद्योगिक ज्ञान और रणनीतिक दृष्टिकोण इफको को नवाचार और मूल्य सृजन के एक नए युग में ले जाएगा. हम किसानों और सहकारी समितियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध हैं और यह यात्रा अब पटेल के नेतृत्व में और मजबूत होगी.” सूत्रों के अनुसार, इस पद की दौड़ में मनीष गुप्ता भी शामिल थे, लेकिन अंततः बोर्ड ने के. जे. पटेल के नाम पर सहमति जताई. इसके अलावा, जिन पांच डायरेक्टर्स का कार्यकाल विस्तार पर था, उन्हें भी जल्द बदला जाएगा, जिससे नए लोगों को अवसर मिल सके.
IFFCO welcomes Shri K. J Patel as its new Managing Director, announced by Chairman Shri Dileep Sanghani.
— IFFCO (@IFFCO_PR) July 31, 2025
With over 32 years of expertise in the fertiliser sector, Shri Patel will drive IFFCO towards innovation, operational excellence, and enhanced value creation for farmers &… pic.twitter.com/FbNgc2q58E
यू. एस. अवस्थी को दी गई भावभीनी विदाई
पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी, जिन्होंने 32 वर्षों तक इफको की कमान संभाली, 30 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए. बोर्ड मीटिंग में उन्होंने अपनी उम्र 80 वर्ष होने का हवाला देते हुए स्वेच्छा से पद से निवृत्त होने की घोषणा की. उनके कार्यकाल में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे क्रांतिकारी उत्पादों की शुरुआत हुई, जिसने इफको को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई.
इफको की वैश्विक मान्यता
इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (ICA) की रिपोर्ट के अनुसार, इफको को दुनिया की नंबर 1 सहकारी संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त है. यह संस्था भारत के किसानों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है.
Share your comments