भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने तकनीकी सहायक के पद पर वैकेंसी निकाली है. आईसीएमआर ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में बताया है कि इस पद पर कुल 23 रिक्तियां हैं. तकनीकी सहायक पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान/सांख्यिकी/जैव-सांख्यिकी/पशु चिकित्सा विज्ञान/विष विज्ञान/जैव-प्रौद्योगिकी/पर्यावरण विज्ञान में 3 वर्षीय स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, समिति चयनित अभ्यर्थियों के लिए तैनाती का स्थान तय करेगी.
आवेदन की फीस व आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-06 में मासिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा, कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आईसीएमआर की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन की फीस 300 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों व पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
ये है फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार आईसीएमआर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर विभाग के पते पर आवेदन भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र अंतिम तिथि तक या उससे पहले जमा करना होगा. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31.07.2023 है. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं को नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. खास बात यह है कि इस पद के लिए देश के सभी राज्यों से युवा आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, अकाउंटेंट व अन्य पदों पर निकाली बंपर भर्ती
फॉर्म को डाउनलोड करने व इस वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Share your comments