1. Home
  2. ख़बरें

ICAR के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक को ICRISAT का नया महानिदेशक किया गया नियुक्त

भारतीय कृषि वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु पाठक को आज आईसीआरआईएसएटी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय है. वर्तमान में डीएआरई के सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक के रूप में डॉ. हिमांशु पाठक कार्यरत है.

KJ Staff
ICAR के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक , सांकेतिक तस्वीर
ICAR के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक , सांकेतिक तस्वीर

कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक को अर्द्ध शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. डॉ. पाठक इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले भारतीय हैं. डॉ. एमएस स्वामीनाथन के बाद वैश्विक सीजीआईएआर प्रणाली के भीतर किसी शोध संस्थान का नेतृत्व करने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति हैं.

डॉ. हिमांशु पाठक के बारे में

डॉ. हिमांशु पाठक वर्तमान में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत है. इससे पहले वे भारत के कटक में आईसीएआर-एनआरआरआई के निदेशक थे. उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली, भारत से मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान में पीएचडी की और बाद में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से कृषि में बीएससी की पढ़ाई भी की.

ये भी पढ़ें: मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 क्या है, और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उन्होंने कुछ प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं, जैसे भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (आईएससीए) युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 1994; भारतीय मृदा विज्ञान सोसायटी स्वर्ण जयंती स्मारक युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 1998; आईएससीए डॉ. बीसी देब मेमोरियल पुरस्कार, 2001; आईआरआरआई उत्कृष्ट प्रशासनिक सहायता पुरस्कार, 2007; आईएससीए अध्यक्ष, कृषि और वानिकी विज्ञान अनुभाग, 2008-09, और कई अन्य पुरस्कार भी जीते हैं.

English Summary: ICAR Director General Dr Himanshu Pathak appointed as the new Director General of ICRISAT latest news Published on: 18 October 2024, 06:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News