कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक को अर्द्ध शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. डॉ. पाठक इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले पहले भारतीय हैं. डॉ. एमएस स्वामीनाथन के बाद वैश्विक सीजीआईएआर प्रणाली के भीतर किसी शोध संस्थान का नेतृत्व करने वाले भारतीय मूल के दूसरे व्यक्ति हैं.
डॉ. हिमांशु पाठक के बारे में
डॉ. हिमांशु पाठक वर्तमान में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत है. इससे पहले वे भारत के कटक में आईसीएआर-एनआरआरआई के निदेशक थे. उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली, भारत से मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान में पीएचडी की और बाद में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विज्ञान में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से कृषि में बीएससी की पढ़ाई भी की.
ये भी पढ़ें: मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (MFOI) अवार्ड्स 2024 क्या है, और रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उन्होंने कुछ प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं, जैसे भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (आईएससीए) युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 1994; भारतीय मृदा विज्ञान सोसायटी स्वर्ण जयंती स्मारक युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, 1998; आईएससीए डॉ. बीसी देब मेमोरियल पुरस्कार, 2001; आईआरआरआई उत्कृष्ट प्रशासनिक सहायता पुरस्कार, 2007; आईएससीए अध्यक्ष, कृषि और वानिकी विज्ञान अनुभाग, 2008-09, और कई अन्य पुरस्कार भी जीते हैं.
Share your comments