केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर सहित राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से भारतीय किसान संघ से जुड़े हजारों किसान सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे.
इनमें से सैकड़ों किसान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के दिल्ली स्थित आवास भी पहुंचे. जिनका केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने आवास पर स्वागत किया और आत्मीयता के साथ चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Agriculture Update: कृषि उत्पादों के भंडारण के साथ भरी जाएगी किसानों की जेब- कैलाश चौधरी
इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई. सैकड़ों की संख्या में रंग बिरंगी पगड़ियां पहने बुजुर्ग एवं युवा किसानों की जुगलबंदी से लुटियंस दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का आवास एकबारगी राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हो गया.
बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों के किसान गर्जना रैली कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं.
Share your comments