किसानों के सामने हमेशा समस्या आती है कि वो बेहतर खेती कैसे करे. इसके लिए उनको आधुनिक खेती के तरीको को सीखना आवश्यक है. सरकारी विभाग तो किसानों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम कराता है जिससे किसानों को फायदा मिलता है. लेकिन कुछ किसान ऐसे है जो इस तरीके के प्रशिक्षण कार्यक्रम से वंचित रह जाते हैं. किसानों को प्रशिक्षित करने की बहुत आवश्यकता है. इनको प्रशिक्षित करने के लिए कुछ निजी संस्थान किसानों को इस तरीके के प्रशिक्षण कार्यक्रम उपलब्ध करा रही है. यह सभी कोर्स शोर्ट टर्म है. इस कोर्स की अवधी कम से कम 5 दिन है. इस कोर्स का नाम ‘मॉडर्न नर्सरी प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी’ है. इस कोर्स को कोई भी प्रगतिशील किसान और साधारण किसान कर सकता है. इस कोर्स को करने के पश्चात किसान अपने खेती करने के तरीकों में अधिक सुधार कर सकता है. खासकर नर्सरी उद्योग को भी किसान शुरू कर सकता है. इसी के साथ दुसरे किसानों को भी प्रशिक्षित कर सकता है. यह कोर्स इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर, नॉएडा द्वारा आयोजित कराया जाता है. इसकी फीस 7500 रुपए है. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर नीचे दिए गए न. नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
http://www.iht.edu.in/contact-us.html
Telephone: 011- 46604988
Share your comments