इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया में होंडा कंपनी अपना कदम एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर से रखने वाली है. यह स्कूटर देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन साबित हो सकता है क्योंकि मौजूदा एक्टिवा को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया है. भारत के लिए होंडा (Honda) का इलेक्ट्रिक वाहन बनाना एक अलग तरह का चैलेंज होगा जिसमें कॉस्ट फैक्टर और रेंज दोनों शामिल है.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की है डिमांड (High Demand of Honda Activa Electric Scooter)
एक्टिवा ब्रांड नाम वाला एक इलेक्ट्रिक वाहन (Honda Activa Electric Scooter) आते ही सड़कों पर धूम मचा सकता है. हालांकि, होंडा किस ब्रांड को अपनाएगी, यह अभी तक अज्ञात है. इस बात की काफी संभावना है कि एक्टिवा ब्रांड को बरकरार रखा जाएगा ताकि इसकी लोकप्रियता को ऊंचाई तक ले जाया जा सके. वहीं एक्टिवा एक घरेलू नाम है और होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए भी इस ब्रांड का उपयोग जारी रख सकती है.
होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर इंडिया (HMSI) के रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल यानी 2023 के शुरुआती चरण में कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर सकती है. अपना पहला स्कूटर लाने के लिए कंपनी जापानी इंजीनियरों की भी सहायता ले रहा है जो 'मेड फॉर इंडिया' का कॉन्सेप्ट लाने वाला है. इसकी मदद से होंडा पॉवरट्रेन व प्लेटफार्म जैसे कंपोनेंट्स की निर्माण करने में मदद करेगा.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक फीचर्स (Honda Activa Electric Features)
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric Scooter) बिल्कुल नया स्कूटर होगा जिसका डिजाइन एकदम आधुनिक और चटक होगा. साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी-थेफ्ट वार्निंग, फास्ट चार्जिंग, इको और पावर राइडिंग मोड और अच्छी स्टोरेज स्पेस जैसी जबरदस्त विशेषताएं शामिल होंगी.
इकोनॉमी मोड में चलने पर Honda Activa Electric Scooter की रेंज न्यूनतम 100 KM और अधिकतम 200 KM तक जाने की उम्मीद है. स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी होने की उम्मीद है जो इसे हल्का और लंबे समय तक चलने वाला स्कूटर बनाएगी.
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा टक्कर (Honda Activa Electric Scooter will give Competition)
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honda Activa Electric Scooter एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 100 KM की दूरी तय कर करेगा. वहीं स्कूटर के लॉन्च के समय रेखा अभी तक बताई नहीं गयी है लेकिन आशा है कि इस साल के आखिरी तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. होंडा के इस कदम से एथर, ओकिनावा और हीरो इलेक्ट्रिक (Ather, Okinawa and Hero Electric) जैसे अन्य ब्रांडों के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रतिस्पर्धा शुरू हो सकती है.
भारत में होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Honda Activa Electric Scooter Price in India)
-
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक: 85,000 रुपये (ऑन-रोड)
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक रेंज (Honda Activa Electric Scooter Range)
-
न्यूनतम 100 KM
-
अधिकतम 200 KM
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की अन्य जानकरियां (Honda Activa Electric Scooter Details)
-
मोटर 1000 वाट
-
बैटरी लिथियम-आयन
-
सामान्य चार्जिंग समय- 8 घंटे
-
फास्ट चार्जिंग समय- 1 से 2 घंटे
-
शीर्ष गति- 75km/h
क्या भारत की अपेक्षा को पूरा करेगा होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Will Honda Electric Scooter Meet India's Expectations?)
जापान (Japan) में होंडा के हेड ऑफिस में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम किया जा रहा है. इनके पास Electric Two Wheeler का वैश्विक अनुभव है, लेकिन भारत जैसे बाजार के लिए बड़े पैमाने पर मॉडल को देखते हुए ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए ये किसी संघर्ष से कम नहीं है.
भारत जैसे मार्केट में कीमत और स्कूटर की रेंज (Electric Scooter Range and Price) दो सबसे जरूरी पहलू हैं और दोनों के बीच सही संतुलन बनाना उतना ही आवश्यक है. भारत हमेशा से ईंधन दक्षता (Fuel Efficiency) के प्रति संवेदनशील बाजार रहा है और यही बात इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होती है.
Share your comments